VDO Recruitment 2021: दौसा के कैंडिडेट की जगह जोधपुर का युवक दे रहा था परीक्षा, गिरफ्तार| पिता जोधपुर में शिक्षक

अलवर 

अलवर में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा (Village Development Officer Recruitment 2021) के दौरान सोमवार सुबह जैन B.Ed कॉलेज में दौसा के अभ्यर्थी की जगह पर जोधपुर का एक डमी अभ्यर्थी परीक्षा देते हुए पकड़ लिया पुलिस ने अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पिता जोधपुर में शिक्षक हैं।

परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम पर रामगढ़ स्कूल के प्रधानाचार्य ने जैन B.Ed कॉलेज में डमी अभ्यर्थी के होने की सूचना दी सूचना के बाद कंट्रोल रूम से जैन B.Ed कॉलेज स्टाफ और जांच दल को इसके बारे में बताया गया जांच दल को कॉलेज के कमरा नंबर 23 में दौसा  के गौरव मीणा की जगह पर मुकेश विश्नोई परीक्षा देते हुए मिला परीक्षा केंद्र प्रभारी ने जबा हस्ताक्षर मिलाए तो मुकेश के हस्ताक्षर से गौरव के हस्ताक्षर से नहीं मिले इस पर मुकेश  से  सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो गौरव मीणा की जगह पर परीक्षा देने के लिए आया है वह जोधपुर का रहने वाला है उसके पिता जोधपुर में अध्यापक हैं

10 हजार रुपए में बना डमी
पुलिस के अनुसार पूछताछ में मुकेश विश्नोई ने बताया परीक्षा में बैठने के लिए उसे 10 हजार रुपए मिले थेइस संबंध में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी  है प्रशासन भी पूरे मामले की जांच कर रहा है अधिकारियों ने कहा कि इसके कुछ अन्य साथी भी अन्य केंद्रों पर हो सकते हैं

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?