RPSC ने जारी किया 2022 का एग्जाम कलेंडर, यहां जानें कौनसी परीक्षा कब होगी

अजमेर 

RPSC  ने वर्ष- 2022 का एग्जाम कलेंडर बुधवार को जारी कर दिया ऐसा पहली बार हुआ है जब RPSC ने UPSC की तर्ज पर प्रतियोगी परीक्षाओं का वार्षिक कलेंडर जारी किया है आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. शिवसिंह राठौड़ ने 73 वें स्थापना दिवस समारोह में प्रतियोगी परीक्षाओं के वार्षिक कलेंडर के बारे में जानकारी दी

राठौड़ ने बताया कि आयोग ने 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2022 तक 73 परीक्षाओं का कलैंडर जारी कर दिया है। परीक्षाएं इसी कलैंडर अनुसार कराई जाएंगी। इनमें कोई फेरबदल नहीं होगा। इसके अलावा परीक्षाओं के बाद परिणाम, साक्षात्कार और आंसर-की जारी करनी की तिथियां भी जारी की जाएंगी।

पदों हेतु विज्ञापन शीघ्र जारी किए जाएंगे साथ ही कुछ पदों हेतु संबंधित विभागों द्वारा सेवा नियमों में संशोधन होने के पश्चात् विज्ञापन जारी किए जा सकेंगे। परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जाएगा। कलेंडर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

ये रहा 2022 की परीक्षाओं का कलेंडर

  • आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा (मुख्य) परीक्षा-2021: 25-26 फरवरी : 988 पद
  • सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा (ब्रॉड स्पेशलिटी)-2021: मार्च चतुर्थ-पंच सप्ताह, अप्रेल प्रथम :24 पद
  • सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा (सुपर स्पेशलिटी)-2021: मार्च चतुर्थ-पंच सप्ताह, अप्रेल प्रथम : 19 पद
  • सहायक कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा-2021: मई प्रथम सप्ताह
  • केमिस्ट संवीक्षा परीक्षा (आयुर्वेद-भारतीय चिकित्सा)-2021: मई अंतिम सप्ताह
  • सहायक निदेशक संवीक्षा परीक्षा (गृह विभाग)-2021: जून द्वितीय सप्ताह: 3 पद
  • वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी संवीक्षा परीक्षा (गृह विभाग)-2021:जून द्वितीय: 3 पद
  • सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग)-जुलाई द्वितीय सप्ताह
  • कनिष्ठ भू भौतिकविद, कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक, तकनीकी सहायक भूजल विभाग-अगस्त प्रथम सप्ताह
  • कृषिअधिकारी, कृषि अनुसंधान और सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग)-अगस्त अंतिम सप्ताह
  • पुरालेखपाल, शोध अध्येयता, रसायनज्ञ (कला,साहित्य,संस्कृति विभाग)-सितंबर
  • सहायक विद्युत निरीक्षक (ऊर्जा विभाग)-अक्टूबर
  • सहायक अभियोजन अधिकारी (अभियोजन विभाग)-नवम्बर
  • पुस्तकलयाध्यक्ष(आरपीएससी)-दिसबर
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?