दौसा में हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

दौसा 

दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। कोई अज्ञात वाहन बाइक सवार युवक टक्कर मार गया। इससे युवक की मौत हो गई। युवक की शिनाख्त मोटलास गांव निवासी जितेंद्र गुर्जर के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार जितेन्द्र (20) पुत्र विजय सिंह गुर्जर अपने गांव से दौसा की ओर जा रहा था। इस दौरान डगलाव वाले बालाजी के पास अज्ञात वाहन की  टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के समय सड़क खून से सन गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उस युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वाहन की टक्कर के बाद युवक की बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?