दौसा
दौसा जिले की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो एक्सीडेंट की फर्जी रिपोर्ट कराकर फर्जी क्लेम उठाने का काम करता था। इस गिरोह में कुछ डॉक्टर, वकील और पुलिस के लोग शामिल हैं। ऐसे पंद्रह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभी और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
इनको गिरफ्त में लेने के लिए दौसा जिले के चार थानों दौसा कोतवाली, सदर थाना, नांगल राजावतान व रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने मिलकर यह कार्रवाई की। जानकारी में आया है कि यह गिरोह फर्जी दुर्घटना व पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कर लाखों का क्लेम उठाता था। गिरोह में शामिल किरदारों की अपने अलग-अलग भूमिका थी। इनमें एक एक्सीडेंट की झूठी कहानी रचकर कर थाने में फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराता था तो दूसरा फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाता था। तीसरा कानूनी फाइल तैयार करता था।
इस फर्जीवाड़े में पुलिस कंट्रोल रूम की क्यूएसटी से लेकर डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने में एक डॉक्टर तथा पुलिस का एएसआई भी लिप्त पाया गया है। इनके द्वारा कई पुलिस थाना फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराने के मामले भी उजागर हुए हैं। एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
एक्सीडेंट केस में लगी FR रिओपन की तो खुला राज
24 सितम्बर 2016 को बैजवाड़ी निवासी बत्तीलाल मीणा ने रिपोर्ट दी थी कि उसके पिता रामकुमार मीणा व लक्ष्मीनारायण रेगर समेत कई अन्य लोग भरतहरी अलवर जा रहे थे। इस दौरान दौसा मिड वे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मौत हो गई। एएसआई रमेश जाटव ने मामले की जांच करते हुए अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट बताते हुए एफआर लगा दी थी। बाद में केस रिओपन होने पर मामले की जांच तत्कालीन डिप्टी एसपी राजेंद्र त्यागी ने की।
डिप्टी एसपी द्वारा की गई जांच में एएसआई रमेशचंद जाटव व जिला अस्पताल के तत्कालीन मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ.सतीश खंडेलवाल की मिलीभगत उजागर हुई, इसके बाद दोनों के खिलाफ कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया।
जांच में सामने आया कि राम कुमार मीणा की मौत 3 माह पूर्व टीबी की बीमारी से तथा लक्ष्मीनारायण रेगर की मौत हार्ट अटैक से होना पाया गया। उक्त प्रकरण में पुलिस के एएसआइ, जिला अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिष्ट व एडवोकेट चतुर्भुज मीणा द्वारा एक्सीडेंट की फर्जी रिपोर्ट के आधार पर क्लेम उठाने का दोषी पाया गया। आरोपी इसी तरह से कई फर्जी एक्सीडेंट पर लाखों रुपए का क्लेम उठा चुके थे।
इनको किया गिरफ्तार
एडवोकेट चतुर्भुज मीणा निवासी बागपुरा की ढाणी छारेड़ा, डॉ. सतीश खंडेलवाल निवासी आदर्श कॉलोनी दौसा, मनोहर मीणा निवासी खातीवाली ढाणी छारेड़ा, रमेशचंद जाटव निवासी महू इब्राहिमपुर करौली हाल निवासी डोरिया कॉलोनी सोमनाथ चौराहा, कल्याणसहाय मीणा निवासी सिंदोली, राजकमल सिसोदिया निवासी तख़्तेशाही रोड़ कानोता बाग जयपुर, ब्रह्मानंद रेगर निवासी गणेशपुरा कॉलोनी जमवारामगढ़, गोकुल मीणा निवासी खोज्यावाला जयपुर, गैदी देवी निवासी बस्सी, रामप्रसाद रेगर निवासी मोहनपुरा बस्सी, गणपत लाल रेगर चाकसू, अभिमन्यु रेगर निवासी बस्सी, रामकिशन मीणा, लक्ष्मीनारायण मीणा व कल्याणसहाय मीणा निवासी नदीवाली ढाणी बैजवाडी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- मोदी ने जगाया देश का स्वाभिमान | जीएसटी से आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के सम्बोधन ने भरी नई ऊर्जा
- चंडीगढ़ में डीएमए प्रतिनिधिमंडल की बड़ी पहल | हरियाणा मेडिकल काउंसिल से मुलाकात, विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के मुद्दे उठाए
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा