IBPS Recruitment 2021
बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एवं सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में कुल 5858 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा आवेदन की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी गई है।
आवेदन 27 अक्टूबर, 2021 तक किए जा सकते हैं।
आपको बता दें कि IBPS ने 12 जुलाई को क्लर्क के पदों पर वैकेंसी निकाली थी। जिसके बाद अगस्त के महीने में इसे क्लोज कर दिया गया था। अब आवेदन से वंचित उम्मीदावरों को IBPS अप्लाई करने का एक और मौका दे रहा है। IBPS की अधिसूचना के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया था, वे अक्टूबर तक आवेदन कर पाएंगे।
योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन।
आयु सीमा
1 सितंबर, 2021 को कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष।
शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए समान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए भुगतान करना होगा। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 175 रुपए निर्धारित कियागया है।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार अप्लीकेशन पोर्टल, ibpsonline.ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल पर उम्मीदवारों को सबसे पहले न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करके उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क 2021 ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे।
चयन प्रकिया
उम्मीदवारों को इन पदों के चयन प्रकिया के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी। ये परीक्षा दो चरणों में प्रिलिमरी और मेन परीक्षा के तौर आयोजित कराई जाएगी। इस दौरान उम्मीदवारों से अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, रिजनिंग और एप्ट्टीयूड से जुड़े प्रशन पूछे जाएंगे। उम्मीदवार भर्ती प्रकिया, वेतनमान और अन्य जानकारियों के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
- कार्यस्थल की सुरक्षा पर सीधा संवाद | POSH Act-2013 पर RCCI–Council Quest का जागरूकता व इंटरएक्टिव सत्र सफल
