दौसा में ATM उखाड़ ले गए नकाबपोश बदमाश

दौसा 

दौसा जिले में नकाबपोश बदमाश एक कैनरा बैंक की ATM को उखाड़ ले गए। एटीएम में उस समय करीब 2 लाख रुपए कैश था। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।  पुलिस ने नाकाबंदी कराई लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया।

ATM को उखाड़ कर ले जाने की यह वारदात दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे की है।  बुधवार आधी रात के बाद हुई इस वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर उन्हें धुंधला कर दिया। इसके बाद बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए। बदमाशों ने एटीएम मशीन लगे परिसर में भी काफी तोड़फोड़ की।वारदात  का पता उस समय लगा जब रेलवे स्टेशन के लिए जा रहे एक युवक ने एटीएम नहीं देखा। उस युवक ने ही पुलिस को सूचना दी।

एटीएम पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि कार सवार 5-6 नकाबपोश बदमाश बसवा रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम पहुंचे। जहां उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

सूचना पर डिप्टी एसपी संजय चंपावत व थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?