जयपुर
राजस्थान सरकार ने New Corona Guidelines की छूट का और दायरा बढ़ाते हुए अब पहली से लेकर 8वीं तक कक्षा के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया है। गृह विभाग ने शुक्रवार को इसके लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइन में शादी समारोह में अब 200 लोगों के शामिल होने की छूट दी गई है। अभी तक शादियों में 50 लोग ही शामिल हो सकते थे।
छठी से आठवीं तक की कक्षाएं 20 सितंबर से शुरू होंगी
नई गाइड लाइन के अनुसार कार्यालयों में 100% कर्मचारी अनुमत होंगे। सरकारी और निजी स्कूलों में छठी से आठवीं तक की कक्षाएं 20 सितंबर से शुरू होंगी। कक्षा एक से पांचवीं तक की नियमित कक्षा 27 सितंबर से 50% क्षमता के साथ शुरू होंगी। इसके अलावा, रेस्टोरेंट्स सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुलेंगे।
सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स रात 10 बजे तक खुलेंगे
सिनेमा हॉल, थिएटर , मल्टीप्लेक्स 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुल सकेंगे। जिम, योगा सेंटर सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खुलेंगे। पशु हाट पूर्व अनुमति से 20 सितंबर के बाद अनुमत होंगे।
जनजातीय विकास विभाग और सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के हॉस्टल 20 सिंतबर से खुलेंगे। इन हॉस्टल के लिए दोनों विभाग अलग से गाइडलाइन जारी करेंगे।
सभी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाने से पहले उनके माता-पिता की सहमति अनिवार्य होगी। जो माता-पिता अपने बच्चों को ऑफ लाइन क्लास के लिए नहीं भेजना चाहते, उन्हें स्कूल बुलाने के लिए बाध्य नहीं कर सकेंगे। जो माता-पिता बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते, उनके लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था जारी रखनी होगी।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
