मुम्बई
बॉलीवुड क़्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ देश के तीन बड़े सिने चेन पीवीआर, सिनेपोलिस और आइनॉक्स को छोड़ हिंदी में 800 और साउथ में 750 स्क्रीन पर आज 10 सितंबर को रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले कंगना मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो-3’ में फिल्म ‘थलाइवी’ का प्रमोशन करने पहुंचीं।
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में इस शनिवार को एक्ट्रेस कंगना रनौत आने वाली हैं। इस दौरान कपिल कंगना के सामने कई मजाकिया सवाल करते नजर आ रहे हैं। कंगना ने अपने अंदाज में उनके जवाब दिए। इस दौरान शो में कई बार दर्शकों के ठहाके गूंजे। मेकर्स ने इस एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें शो के सारे कास्ट गणेश वंदना करते नजर आ रहे हैं। इस अवसर पर कंगना रनोट साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी और मेकअप में नजर आ रही हैं।
चैनल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शो की एक झलक साझा की है. वीडियो में सबसे पहले सेट पर गणपति बप्पा की आरती की जाती है और फिर कंगना रनौत की शो में एंट्री दिखाई गई है। इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हो जाता है।
इतनी सारी सिक्योरिटी रखनी हो तो क्या करना पड़ता है आदमी को?
प्रोमो वीडियो में कपिल कंगना से कहते हैं, अभी आप आने वाली थीं, तो पहले बहुत सारी सिक्योरिटी आई, हम तो डरे हुए थे कि हमने ऐसा क्या कह दिया? इतनी सारी सिक्योरिटी रखनी हो तो क्या करना पड़ता है आदमी को? कपिल शर्मा के इस सवाल का जवाब देते हुए कंगना रनौत कहती हैं, आदमी को सिर्फ सच बोलना पड़ता है। इसके बाद सभी हंसने लगते हैं। इसके बाद कपिल कंगना से एक और सवाल दाग देते हैं।
इसके बाद कपिल शर्मा अपने पास एक अग्निशामक ऱखने लगते हैं। इस पर कंगना कपिल से पूछती हैं कि, वह इसे अपने पास क्यों रख रहे हैं। इस पर कपिल ने कहा कि, चैनल ने सलाह दी है कि, कंगना जहां भी जाती हैं आग लगा देती है, एक अपने पास रखना। इस पर सभी जोर से हंस पड़ते हैं। अगले ही पल कपिल कंगना से दूसरा सवाल करते हैं। कपिल पूछते हैं कि कैसा लग रहा है, इतने दिन हो गए, कोई कंट्रोवर्सी नहीं हुई? इस पर कंगना जवाब देने के बजाए सिर्फ हंसते हुए नजर आती हैं।
शो की झलक देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो बहुत ही शानदार होने वाला है और इसमें कंगना बॉलीवुड से जुड़े कई मुद्दों पर मुखर होकर बोलती नजर आ सकती हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- वेतन कटौती और 12 घंटे ड्यूटी के विरोध में हड़ताल पर गए राजस्थान के 108-104 एम्बुलेंसकर्मी
- दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी
- ठिठुरती शाम…
- 2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में
- सात दिन; संस्कार और सेवा की साधना, RD Girls College में NSS शिविर का सांस्कृतिक-खेल उत्सव के साथ समापन
- भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी
- स्टेट हाईवे पर मौत की रफ्तार | ट्रेलर–बोलेरो भिड़ंत, 5 की मौत, पूरा परिवार उजड़ गया
- नियम बदले तो भविष्य अंधकारमय! | संविदा नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर सरकार को चेताया—भर्ती हो मेरिट + बोनस से
