जयपुर
राजस्थान के 6 जिलों में हुए उप जिला प्रमुखों के चुनाव में बड़ा उलटफेर हो गया। 6 जिला परिषदों में जिला प्रमुख के चुनाव के बाद जब मंगलवार को उप जिला प्रमुख के चुनाव की बारी आई तो बाजी पलट गई। आज 6 में से 5 जिला परिषदों में कांग्रेस पांच में अपने उप जिला प्रमुख बनवाने में कामयाब हो गई। केवल एक जगह भाजपा को जीत मिली।
जयपुर, दौसा, जोधपुर, सवाईमाधोपुर और भरतुपर में कांग्रेस के उप जिला प्रमुख जीते। केवल सिरोही से भाजपा का उप जिला प्रमुख बना। आज जयपुर और भरतपुर में बड़ा उलटफेर देखने को मिला।
जयपुर में कांग्रेस के मोहन डागर, जोधपुर में विक्रम सिंह विश्नाेई, दौसा में मानदाता मीणा और सवाईमाधोपुर में बाबूलाल मीणा उपजिला प्रमुख बने हैं। जबकि सिरोही में भाजपा की मनीषा मीणा उप जिला प्रमुख बनीं हैं।
भाजपा खेमे में क्रॉस वोटिंग
कल कांग्रेस की क्रॉस वोटिंग से भाजपा अपना जिला प्रमुख बनवाने में कामयाब हो गई तो आज कांग्रेस ने भाजपा के खेमे में सेंध लगा दी। इससे जयपुर में कांग्रेस के मोहन डागर ने एक वोट से जयपुर जिला उप प्रमुख का चुनाव जीत लिया। 51 में से कांग्रेस के मोहन डागर को 26 और भाजपा की राजकंवर को 25 वोट मिले। मोहन डागर की जीत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि लोकतंत्र में बिके हुए लोग कहां टिकते हैं। हम हर उधार का हिसाब बराबर रखते हैं।
कहां कौन बना उप जिला प्रमुख
जयपुर से कांग्रेस के मोहन डागर
दौसा से कांग्रेस के मानदाता मीना
जोधपुर से कांग्रेस के विक्रम विश्नोई
भरतपुर से कांग्रेस की प्रियंका
सवाईमाधोपुर से कांग्रेस के बाबूलाल मीणा
सिरोही में भाजपा की मनीषा मीणा
दोनों पार्टी के तीन—तीन जिला प्रमुख
प्रदेश के 6 जिलों में हुए जिला प्रमुखों के चुनाव में 4 जिलों में स्पष्ट बहुमत के बावजूद कांग्रेस को जयपुर जिला प्रमुख के चुनाव में सेंधमारी के चलते हार का सामना करना पड़ा, जबकि दौसा, सवाई माधोपुर और जोधपुर जिले में कांग्रेस अपना जिला प्रमुख बनाने में कामयाब हुई है तो वहीं भाजपा को केवल सिरोही जिले में स्पष्ट बहुमत मिला था लेकिन भाजपा ने सिरोही, भरतपुर और जयपुर जिले में अपना जिला प्रमुख बनाकर कांग्रेस को मात दे दी।
उप जिला प्रमुख नतीजे: एक नजर में
जयपुर में कांग्रेस के मोहन डागर ने 26 वोट लेकर बीजेपी उम्मीदवार राजकंवर को हराया, राजकंवर को 25 वोट मिले। जयपुर में कुल 51 सदस्य हैं।
जोधपुर में कांग्रेस के विक्रम विश्नोई ने बीजेपी उम्मीदवार सुशीला विश्नोई को हराकर उपजिला प्रमुख चुनाव जीता। विक्रम विश्नोई को 23 और सुशीला को 16 वोट मिले। जोधपुर में कुल 37 सदस्य हैं।
दौसा में कांग्रेस के मानदाता मीणा ने 22 वोट लेकर बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन मीणा को हराया, बृजमोहन को केवल 6 वोट मिले। दौसा में कुल 29 सदस्य है। बीजेपी में यहां क्रॉस वोटिंग हुई है। एक सदस्य ने कांग्रेस को वोट दिया, जबकि एक ने नोटा को दे दिया।
सवाईमाधोपुर : कांग्रेस के बाबूलाल मीणा उप जिला प्रमुख का चुनाव जीते। कांग्रेस के बाबूलाल मीणा उप जिला प्रमुख का चुनाव जीते हैं। बाबूलाल मीणा ने बीजेपी के उम्मीदवार पुखराज गुर्जर को 9 वोटों से हराया। बाबूलाल मीणा को 17 और पुखराज गुर्जर को 8 वोट मिले। सवाईमाधोपुर में 25 सदस्य हैं।
सिरोही : बीजेपी का उप जिला प्रमुख के चुनाव में बीजेपी की मनीषा मीना को 17 वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार को 3 वोट मिले। सिरोही में 21 सदस्य हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- आयुष्मान मित्रों के साथ अन्याय | DMA ने हरियाणा सरकार पर फोड़ा ग़ुस्सा, कहा – ‘5000 मानदेय पर कब तक जिएंगे?’
- भरतपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व फार्मासिस्ट दिवस | नई टीम गठन और स्थाई भर्ती की मांग को लेकर फार्मासिस्ट होंगे एकजुट
- एसीबी की बड़ी कार्रवाई | एएसआई 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
- लखीमपुर खीरी में बच्चों को मिला डिजिटल तोहफा | ऐपइनवेंटिव फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय में खोली अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब
- रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार