दौसा को मिला रोटरी में बड़ा सम्मान,रो. नवल खंडेलवाल बने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी

रोटरी क्लब दौसा (Rotary Club Dausa) के रो. नवल खंडेलवाल को रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के 2026-27 सत्र के लिए एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। क्लब में खुशी का माहौल।

दौसा 

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के 2026-27 सत्र के लिए रो. नवल खंडेलवाल को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।

रोटरी क्लब दौसा के अध्यक्ष रोटेरियन दीपक खंडेलवाल ने बताया कि यह दौसा क्लब के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। वर्ष 2026-27 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. अरुण बगड़िया ने नवल खंडेलवाल द्वारा किए गए उत्कृष्ट सेवा कार्यों और पूर्व वर्षों में जिले में दिए गए उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

ठिठुरती शाम…

नवल खंडेलवाल का रोटरी में सेवा रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्हें 2019-20 में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 द्वारा बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके बाद 2021-22 में वे रोटरी के सह प्रांतपाल के पद पर रहे, जहां उन्होंने सेवा के कई कीर्तिमान स्थापित किए।

इस नियुक्ति पर डीजीएनडी दीपक सुखाड़िया, प्रांतपाल प्रज्ञा मेहता, सचिव प्रीतम गोस्वामी, सहायक प्रांतपाल शिव शंकर सोनी, रोटरी क्लब दौसा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. सी. शर्मा, संजय जैन, साथ ही हितेश गुप्ता, अशोक गुप्ता, कपिल राजोरिया, प्रीतिपाल सिंह, वर्तमान अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल, सचिव पवन सोनी, आगामी अध्यक्ष मनीष खंडेलवाल, जितेंद्र मित्तल सहित क्लब के सभी सदस्यों ने नवल खंडेलवाल को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

ठिठुरती शाम…

2434 करोड़ का बैंक फ्रॉड उजागर, PNB के लोन डूबे, SREI समूह की दो कंपनियां कटघरे में

भ्रष्टाचार पर ये कैसा जीरो टॉलरेंस! ACB के 600 से ज्यादा केस फाइलों में कैद, विभागों ने रोक रखी अभियोजन की चाबी

जहां गुमनाम दुकान का पता था, उसी पते पर ₹3,000 करोड़ का कर्ज मंजूर! | CBI जांच में सामने आया सरकारी बैंकों का चौंकाने वाला खेल

एक देश, एक रेलवे, एक पहचान | अब हर रेलकर्मी के पास होगा 12 अंकों का यूनिक स्मार्ट ID कार्ड | FAQ से समझें कैसा होगा ये कार्ड

2026 में कौन-सा त्योहार कब पड़ेगा, जानिए महीना-दर-महीना पूरा शेड्यूल

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।