एयरपोर्ट पर पुतिन को मिला सरप्राइज, PM मोदी के इस कदम से रूस हैरान | एक ही SUV में निकले दो दिग्गज

पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रोटोकॉल तोड़कर पुतिन का सरप्राइज स्वागत किया। 23वें इंडिया-रूस समिट में दोनों नेता S-400 मिसाइल सिस्टम, FTA और ऊर्जा सहयोग पर चर्चा करेंगे।

नई दिल्ली 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) भारत पहुंचते ही जो नज़ारा सामने आया, उसने दिल्ली की ठंड में भी गर्मी भर दी। पालम एयरपोर्ट पर जैसे ही पुतिन का विमान उतरा और वे काले सूट-बूट में मुस्कान लिए बाहर निकले—उसी पल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सरप्राइज दे दिया।

पुतिन की उम्मीदों के बिलकुल उलट, पीएम मोदी खुद एयरपोर्ट पर मौजूद थे। रूस भी इस कदम से सकते में आ गया। राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने बयान जारी कर कहा—“हमें कतई अंदाज़ा नहीं था कि पीएम मोदी एयरपोर्ट पर मौजूद होंगे। यह हमारे लिए सरप्राइज है।”

विमान से उतरते ही मोदी ने पुतिन का हाथ थामा, गर्मजोशी से हैंडशेक किया और फिर उन्हें गले लगा लिया। यह दृश्य साफ दिखा रहा था कि भारत-रूस रिश्तों की धड़कनें अभी भी तेज़ चल रही हैं।

इसके बाद दोनों नेता एक ही टोयोटा SUV में बैठकर पीएम आवास के लिए रवाना हुए—सिग्नल साफ था कि 23वें India-Russia Summit में बातचीत सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि बेहद गहरी होने वाली है।

पुतिन इस समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर हिस्सा लेने आए हैं। चर्चा के मेन्यू में तेल, व्यापार समझौता (FTA) से लेकर S-400 मिसाइल सिस्टम की अगली खरीद तक कई अहम मुद्दे शामिल हैं।

ध्यान रहे, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद यह पुतिन का भारत का पहला दौरा है। वे पिछली बार दिसंबर 2021 में भारत आए थे, जबकि पीएम मोदी ने 2024 में उनसे मॉस्को में मुलाकात की थी।

S-400 मिसाइल सिस्टम के मोर्चे पर भी भारत बड़े कदम की तैयारी में है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान मिली सफलता के बाद भारत रूस से S-400 की 5 और यूनिट खरीदने पर चर्चा आगे बढ़ा सकता है। पहले की डील में तय 5 सिस्टम्स में से 3 भारत को मिल चुके हैं, चौथे की डिलीवरी रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते रुकी हुई है। पहले से मौजूद यूनिट्स के लिए बड़ी संख्या में मिसाइलों की खरीद भी इस वार्ता का अहम हिस्सा होगी।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

भजनलाल सरकार का बड़ा मास्टरस्ट्रोक | अनुकंपा नियुक्ति, प्रवासियों की नई पॉलिसी और ट्रेड प्रमोशन सहित किए ये अहम फैसले

कानून की किताब में जो धारा है ही नहीं… उसी पर दे दिया तलाक! हाईकोर्ट सख्त; बोला- फैमिली कोर्ट जज ने ‘काल्पनिक 28A’ के नाम पर तोड़ी शादी, डिक्री तुरंत रद्द—अब वैवाहिक कानूनों की ट्रेनिंग अनिवार्य

HRA–CCA पर सरकार का कड़ा डंडा | गलत भुगतान वाले सभी कर्मचारियों से अब रिकवरी होगी, विभागों में मची खलबली

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।