भरतपुर
पूज्य सिंधी पंचायत भरतपुर (Pujya Sindhi Panchayat Bharatpur) द्वारा मंगलवार 4 नवंबर को श्री गुरु नानक जयंती पर्व के अवसर पर धार्मिक उत्सवों की श्रृंखला की शुरुआत की गई। सुबह अनाह गेट स्थित सिंधी गुरुद्वारा से प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें समाज के पुरुष, महिलाएं और बच्चे श्रद्धा के साथ शामिल हुए। प्रभात फेरी के दौरान गुरु-वाणी, सतनाम वाहेगुरु के जयकारे और कीर्तन के साथ पूरे मार्ग में भक्ति और शांति का माहौल बना रहा।
सायंकाल श्री प्रेम प्रकाश मंदिर, बी-नारायणगढ़, भरतपुर में सम्मान समारोह और सांस्कृतिक आयोजन हुए। इस दौरान सिंधी समाज भरतपुर के मेधावी एवं प्रतिभावान बच्चों को सम्मान एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इसके बाद आयोजित डांडिया और रंग-भरी प्रतियोगिता में समाज के युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को मंच से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में सिंधी समाज के सभी गणमान्य सदस्य, बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आगामी कार्यक्रम
5 नवंबर 2025
प्रातः: भोग और भंडारा
रात्रि: श्री गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव उत्सव एवं कीर्तन दरबार
कार्यक्रम आयोजकों ने संदेश दिया कि “गुरु नानक देव जी की शिक्षाएँ समाज को समानता, प्रेम और सेवा का मार्ग दिखाती हैं। समाज की एकता और संस्कार इन्हीं मूल्यों पर आधारित रहेंगे।”
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘मुझे हाईकोर्ट जज बना दो!’ | सुप्रीम कोर्ट भड़का, कहा— न्याय व्यवस्था का मज़ाक मत उड़ाओ
जयपुर में सड़क पर दौड़ी मौत | बेकाबू डंपर ने एक किलोमीटर तक रौंदे 10 वाहन, 14 की मौत, कई गंभीर घायल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
