भरतपुर
संजीव चीनिया
भरतपुर (Bharatpur) के लोहागढ़ स्टेडियम में पिछले सात दिनों से चल रही 69वीं राज्य स्तरीय U-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता मंगलवार को धूमधाम से समाप्त हुई। अंतिम दिन ट्रैक पर जो रोमांच दिखा, उसने स्टेडियम की गलियों तक तालियों की गूंज पहुंचा दी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि आरएसएस विभाग संघ चालक भागीरथ सिंह चौधरी थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) अतुल कुमार चतुर्वेदी ने की।
समारोह में नदबई के समाजसेवी दौलत सिंह, जिला खेल अधिकारी सत्य प्रकाश लोहाच, और बीकानेर निदेशालय से खेल प्रभारी विजय ओझा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अंतरिक्ष स्कूल की बालिकाओं द्वारा श्रीमती अनुपमा चीमा के निर्देशन में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई, जिसकी सभी ने सराहना की।
दौड़ों के अंतिम राउंड में खिलाड़ियों ने जोरदार मुकाबला किया। नतीजे इस प्रकार रहे:
100 मीटर दौड़ (छात्र वर्ग) में:
- अनिल (जैसलमेर) – 11.52 सेकंड
- रोहित सिंह (अजमेर) – 11.75 सेकंड
- मयंक (हनुमानगढ़) – 11.77 सेकंड
100 मीटर दौड़ (छात्रा वर्ग) में:
- आराध्या (बीकानेर) – 13.05 सेकंड
- प्रतिज्ञा (सीकर) – 13.31 सेकंड
- मनजोत (हनुमानगढ़) – 13.35 सेकंड
वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चिनिया ने दोनों विजेताओं आराध्या और अनिल को अपनी ओर से ट्रैक सूट भेंट किए। इसके साथ ही प्रतियोगिता के बेस्ट एथलीट (छात्र एवं छात्रा वर्ग) को ₹500-₹500 नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
एथलेटिक्स चैंपियनशिप ओवरऑल परिणाम
छात्र वर्ग:
- सीकर – 19 अंक
- जैसलमेर – 15 अंक
- गंगानगर अकैडमी – 14 अंक
छात्रा वर्ग:
- सीकर – 24 अंक
- बीकानेर – 17 अंक
- जोधपुर – 13 अंक
मुख्य अतिथि भागीरथ सिंह चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल बच्चों में नेतृत्व, अनुशासन और एकाग्रता विकसित करते हैं। निरंतर अभ्यास ही खिलाड़ी को चैंपियन बनाता है।” जिला शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी ने जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, मीडिया, भामाशाह और आयोजन टीम का विशेष धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश फौजदार ने किया।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘मुझे हाईकोर्ट जज बना दो!’ | सुप्रीम कोर्ट भड़का, कहा— न्याय व्यवस्था का मज़ाक मत उड़ाओ
जयपुर में सड़क पर दौड़ी मौत | बेकाबू डंपर ने एक किलोमीटर तक रौंदे 10 वाहन, 14 की मौत, कई गंभीर घायल
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
