क्या आप फ्लाइट कैंसिल कर रहे हैं? जरा ठहरिए! पढ़ लीजिए पहले ये खबर, DGCA ने एयरलाइंस पर कस दिया शिकंजा | जानिए क्या होने वाला है नया

नई दिल्ली 

हवाई सफर करने वालों के लिए राहत की बड़ी खबर है। अब एयरलाइंस (Airlines) टिकट कैंसिल या डेट बदलने पर मनमानी कटौती नहीं कर पाएंगी। डीजीसीए (Directorate General of Civil Aviation) ने नया प्रस्ताव पेश किया है, जिसके बाद यात्रियों को टिकट कैंसिल करने पर फ्री कैंसिलेशन और जल्दी रिफंड का फायदा मिलने वाला है।

नए नियम के मुताबिक—अगर आपने फ्लाइट टिकट बुक किया है और किसी कारण से आपकी यात्रा योजना बदल जाती है, तो आप टिकट को 48 घंटे के भीतर कैंसिल या रिस्ड्यूल कर सकते हैं, वह भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के।
हाँ, अगर नई फ्लाइट का किराया पुरानी फ्लाइट से ज्यादा है, तो सिर्फ बढ़ा हुआ किराया ही देना होगा, कोई पेनल्टी या फीस नहीं।

और खास बात—
अगर कोई एयरलाइन इस नियम का पालन नहीं करती या रिफंड देने में टालमटोल करती है, तो यात्री सीधे DGCA में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। DGCA का काम ही हवाई यात्रियों के अधिकारों की रक्षा करना है।

पहले क्या होता था?
फ्लाइट कैंसिल या डेट बदलने पर एयरलाइंस आधे से ज्यादा किराया काट लिया करती थीं। कई टिकट बुकिंग वेबसाइटें ‘फ्री कैंसिलेशन’ का विकल्प देती थीं, लेकिन उसके लिए अतिरिक्त प्रीमियम देना पड़ता था। यानी फ्री था, लेकिन सच में फ्री नहीं था।

अब नियम DGCA की Civil Aviation Requirement (CAR) पॉलिसी में जोड़ा गया है। हालांकि यह राहत हर फ्लाइट पर नहीं मिलेगी। यानि, जिनकी उड़ान कुछ ही दिनों में है, उन्हें यह सुविधा नहीं मिलेगी। लेकिन बाकी यात्रियों को अब टिकट बदलने और कैंसिल करने में आज़ादी + रिफंड की गारंटी दोनों मिलने वाली हैं।

घरेलू उड़ानें (Domestic Flights): अगर आपकी फ्लाइट बुकिंग के 5 दिन के अंदर है, तो यह नियम लागू नहीं होगा।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानें (International Flights): अगर आपकी फ्लाइट बुकिंग के 15 दिन के अंदर है, तो यह नियम लागू नहीं होगा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

‘मुझे हाईकोर्ट जज बना दो!’ | सुप्रीम कोर्ट भड़का, कहा— न्याय व्यवस्था का मज़ाक मत उड़ाओ

जयपुर में सड़क पर दौड़ी मौत | बेकाबू डंपर ने एक किलोमीटर तक रौंदे 10 वाहन, 14 की मौत, कई गंभीर घायल

’10 लाख मंजूर कर… वरना अंजाम भुगत’ | जयपुर में VDO ने फांसी लगाई, सरपंच व महिला अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप

भरतपुर से मानवीयता की सबसे सुंदर खबर | 10 साल की जुदाई… एक पल का आलिंगन… और आंखों में भर आया पूरा ब्रह्मांड

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।