दौसा
जयपुर के बजाज नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल संजय गुर्जर की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद आरोपी भतीजा रविंद्र गुर्जर फेसबुक पर LIVE आया और धमकाने के अंदाज में कहा जो ज्यादा उछलकूद कर रहे हैं उनको देख लूंगा। वह बोला जो हो गया वह हो गया। वह अपने चाचा की हत्या नहीं करना चाहता था।
पुलिस अभी तक कॉन्स्टेबल संजय गुर्जर की हत्या करने वाले उसके भतीजे रविंद्र गुर्जर को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, लेकिन इस बीच आरोपी रविंद्र गुर्जर ने फेसबुक लाइव होकर अपने को बेकसूर बताया है। उसने पूरा दोष दोष प्रशासन और चाचा के साले पर मढ़ दिया है।
उसने अपने को समाजसेवी बताया और कहा कि जो हो गया वो हो गया। मैं खुद सरेंडर करूंगा, क्योंकि मुझ से गलती हुई नहीं है, कराई गई है। उसने यह भी बताया कि कुछ महीने पहले उसके साथ चाचा ने मारपीट की थी, लेकिन मानपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी ने DGP व SP से की गई शिकायत के दो ऑडियो भी वायरल किए हैं।
आरोपी ने कहा कि ये जो हादसा हुआ है, वो मैं नहीं करना चाहता था, लेकिन ये हादसा हो गया। क्योंकि जब मैं मेरे मामा के लड़के को लेने जा रहा था तो मेरे चाचा ने मुझे रोका और मेरे साथ मारपीट कर दी। जहां मैंने मेरा बचाव किया और टक्कर मारते हुए वहां से निकल गया। इसके बाद क्या हुआ मुझे कुछ नहीं पता। जो भी हुआ, बुरा हुआ, मैं ऐसा नहीं करना चाहता था। दुनिया है कोई कुछ भी कहें। लेकिन जो भी हुआ उसमें मेरा ही नुकसान हुआ है।
वह बोला मेरे साथ पहले जो घटना हुई थी उसका सबको पता है। मेरे सिर में 30 टांके आए व फ्रेक्चर हुआ था, वो घटना भी मेरे चाचा के द्वारा की गई थी। मैंने उसमें थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन आज तक उसका चालान पेश नहीं हुआ। उस घटना की पूरी जानकारी DGP व SP दौसा को दी थी।
यह था मामला
आरोपी रविंद्र ने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर जमीन विवाद में 22 जुलाई की रात जयपुर बजाज नगर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल पांचोली गांव निवासी संजय गुर्जर (45) की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। लोहे की रॉड व सरिये से की गई बेरहमी से मारपीट में कांस्टेबल की मौत हो गई थी। आरोपी व उसके अन्य सहयोगी फरार चल रहे हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- मोदी ने जगाया देश का स्वाभिमान | जीएसटी से आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के सम्बोधन ने भरी नई ऊर्जा
- चंडीगढ़ में डीएमए प्रतिनिधिमंडल की बड़ी पहल | हरियाणा मेडिकल काउंसिल से मुलाकात, विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के मुद्दे उठाए
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा
- चलती रोडवेज बस बनी आग का गोला | कोटा में बड़ा हादसा टला, सूझबूझ से बची सवारियों की जान
- हार्टफुलनेस सेंटर उदयपुर में ‘युवा समिट डे’ | नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ गूंजा दाजी का प्रेरक संदेश