मथुरा
मथुरा (Mathura) के मांट थाना क्षेत्र के मांट-राया मार्ग पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। खेत के पास खड़ी एक कार पर अचानक हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। चंद सेकंड में कार आग के गोले में बदल गई और उसमें बैठा 25 वर्षीय युवक अंकित जिंदा जल गया।

जानकारी के मुताबिक, कस्बा मांट राजा निवासी अंकित पुत्र महेंद्र शनिवार को अपनी टोयोटा ग्लैंजा कार से खेतों की ओर गया था। पेट्रोल पंप के पीछे खेत पर कार खड़ी करते ही ऊपर से हाइटेंशन लाइन का तार टूटकर सीधे कार पर आ गिरा। तेज़ धमाके के साथ कार में आग भड़क उठी और कुछ ही पलों में आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।
आसपास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही अंकित की मौके पर ही झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
थाना मांट प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि “कार में सीएनजी फिटिंग होने के कारण आग तेजी से फैल गई। जब तक दमकल पहुंची, तब तक अंदर बैठे युवक को बचाया नहीं जा सका।” शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
गांव में युवक की मौत की खबर फैलते ही कोहराम मच गया। परिवार के लोग बेसुध हो गए, जबकि ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताई।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
स्वदेशी ‘Mappls’ ने दी Google Maps को चुनौती | मंत्री अश्विनी वैश्णव बोले– ‘Good features… Must Try’
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें