रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार

नई दिल्ली 

त्योहारी सीजन की शुरुआत में केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) की मंजूरी दी, जिसके तहत करीब 10.9 लाख कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस दिया जाएगा।

इस निर्णय से सरकार पर 1,866 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह राशि कर्मचारियों के खातों में दिवाली से पहले ट्रांसफर कर दी जाएगी।

किसे मिलेगा लाभ
इस बोनस का फायदा केवल नॉन-गजटेड कर्मचारियों को मिलेगा। इसमें ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, पॉइंट्समैन, मिनिस्ट्रीयल स्टाफ और अन्य ग्रुप-सी कर्मचारी शामिल होंगे।

सरकार का कहना है कि यह बोनस न सिर्फ कर्मचारियों की आर्थिक मदद करेगा बल्कि उनके परिवारों की दिवाली की खुशियां भी दोगुनी करेगा। साथ ही, इससे त्योहारी सीजन में बाजार में खपत बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें