एक दिन पहले बदले, अब फिर से हिली कुर्सियां, 41 RAS अफसरों की नई लिस्ट जारी, JDA भी हिला | जाने किसे कहां लगाया

जयपुर 

राजस्थान सरकार ने अफसरशाही में फिर से हलचल मचा दी है। सोमवार को जहां 222 RAS अधिकारियों का तबादला हुआ, वहीं मंगलवार देर रात एक और आदेश निकला और 41 अफसरों की नई सूची जारी कर दी गई। इसमें 22 एसडीएम शामिल हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि कुछ अफसरों के तबादले एक दिन बाद ही निरस्त कर दिए गए, तो कई को फिर से दूसरी जगह भेज दिया गया।

तबादला निरस्त किए गए अफसर

  • मधुलिका सींवर

  • दिशा मीना

  • शिप्रा जैन

  • रामसिंह राजावत

  • श्यामसुंदर बिश्नोई

जिन अफसरों का एक दिन बाद फिर ट्रांसफर हुआ

  • भुवनेश्वर सिंह चौहान

  • तुलिका सैनी

  • डॉ. अनिल कुमार पालीवाल

  • प्रिया भार्गव

  • अश्विन के. पवार

  • ओम प्रभा

  • एकता काबरा

  • जयपाल सिंह राठौड़

  • अरशदीप बराड़

  • सुनील कुमार झिंगोनिया

  • कुसुमलता चौहान

  • जोगेंद्र सिंह

  • प्रीति चक

किसे कहां लगाया गया (पूरी लिस्ट – 41 अफसर)

  1. मेघना चौधरी – अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक (प्रशासन) अजमेर

  2. भुवनेश्वर सिंह चौहान – अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं एडीएम, बालोतरा

  3. तुलिका सैनी – संयुक्त सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर

  4. डॉ. अनिल कुमार पालीवाल – रजिस्ट्रार, एम.बी.एम. विश्वविद्यालय, जोधपुर

  5. संजय कुमार माथुर – अतिरिक्त कलक्टर एवं एडीएम (शहर), जयपुर (पूर्व)

  6. प्रिया भार्गव – परियोजना निदेशक, एनएचएम जयपुर

  7. राजीव द्विवेदी – अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं एडीएम, बांसवाड़ा

  8. दीपाली भगोतिया – शासन उप सचिव, कार्मिक (क-5) विभाग, जयपुर

  9. राजेन्द्र सिंह-II – उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA)

  10. डॉ. अभिषेक गोयल – उपायुक्त, JDA जयपुर

  11. मनोज कुमार मीणा – उपखण्ड अधिकारी, जैतारण (ब्यावर)

  12. ओम प्रभा – शासन उप सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, जयपुर

  13. देवयानी – सहायक निदेशक, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, जयपुर

  14. एकता काबरा – अतिरिक्त निदेशक, पर्यटन विभाग, जयपुर

  15. अभिलाषा – उपखण्ड अधिकारी, साबला (डूंगरपुर)

  16. हंसमुख कुमार – उपखण्ड अधिकारी, लूणी (जोधपुर)

  17. सुरेन्द्र प्रसाद – उपखण्ड अधिकारी, सीकरी (डीग)

  18. दामोदर सिंह – उपायुक्त, JDA जयपुर

  19. संजय कुमार गोरा – उपायुक्त, JDA जयपुर

  20. जयपाल सिंह राठौड़ – उपायुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण

  21. अरशदीप बराड़ – सहायक भू-प्रबन्ध अधिकारी, जयपुर-II

  22. सुनील कुमार झिंगोनिया – उपखण्ड अधिकारी एवं उप परियोजना अधिकारी, सहरिया विकास परियोजना, शाहबाद (बारां)

  23. कुसुम लता चौहान – उपखण्ड अधिकारी, परबतसर (डीडवाना-कुचामन)

  24. अनिल कुमार चौधरी – उपायुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण

  25. मनसुख राम दामोर – उपखण्ड अधिकारी, घाटोल (बांसवाड़ा)

  26. मुकेश चन्द्र मीना – उपखण्ड अधिकारी, कोटड़ा एवं पदेन उप परियोजना अधिकारी (जनजाति), कोटड़ा (उदयपुर)

  27. सुशीला मीणा – उपखण्ड अधिकारी, खण्डार (सवाईमाधोपुर)

  28. रवि प्रकाश – उपखण्ड अधिकारी, लोहावट (फलौदी)

  29. महेश गागोरिया – उपखण्ड अधिकारी, भूपालसागर (चित्तौड़गढ़)

  30. कल्पित शिवरान – उपखण्ड अधिकारी, बायतू (बालोतरा)

  31. जोगेन्द्र सिंह – उपखण्ड अधिकारी, चौथ का बरवाड़ा (सवाईमाधोपुर)

  32. ओमप्रकाश चन्देलिया – उपखण्ड अधिकारी, छोटी सरवन (बांसवाड़ा)

  33. प्रीति चक – उपखण्ड अधिकारी, जसवन्तपुरा (जालोर)

  34. नरेन्द्र – उपखण्ड अधिकारी, पिण्डवाड़ा (सिरोही)

  35. अमित कुमार मीना – उपखण्ड अधिकारी, बसेड़ी (धौलपुर)

  36. सुनील कुमार पीपलीवाल – उपखण्ड अधिकारी, अटरू (बारां)

  37. राम निवास मेहता – उपखण्ड अधिकारी, ओसियां (जोधपुर)

  38. ज्योत्सना खेड़ा – उपखण्ड अधिकारी, खण्डेला (सीकर)

  39. अश्विन के. पंवार – उपायुक्त, उपनिवेशन विभाग, जैसलमेर

  40. भागीरथ राम-II – उपखण्ड अधिकारी, भादरा (हनुमानगढ़)

  41. अनुज भारद्वाज – उपायुक्त, JDA जयपुर

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

आगरा में ई-स्कूटी बनी मौत का चार्जर | चार्जिंग के दौरान लगी आग में बुजुर्ग दंपती जिंदा जले

‘स्पीकर महिलाओं को देखते हैं…’ | डोटासरा के बयान से बवाल, गहलोत बोले- बड़ा क्राइम हुआ है

भुगतान रोको, आंदोलन झेलो | दवा विक्रेताओं का ‘काली पट्टी आंदोलन’ 15 से 17 सितम्बर तक

इस सरकारी बैंक में हुआ 3.70 करोड़ का घोटाला | सीनियर मैनेजर ने सरकारी खाते से महिला के खाते में ट्रांसफर कर निकाली नकदी, कबूला जुर्म

PNB को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार | ‘नीलामी के बाद कर लिया समझौता, ये कैसी मिलीभगत है?’

‘सब के लिए खिलौने’

यदि आपने किया ये गुनाह तो दूर से ही लॉक हो जाएगा आपका मोबाइल | RBI ला रहा है नया सख्त नियम, सुनकर दंग रह जाएंगे आप