मथुरा/वृंदावन
पं. हरप्रसाद पाठक साहित्य समिति, मथुरा के तत्वावधान में रविवार 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में 27वां अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मान समारोह एवं नव प्रकाशित पुस्तकों के लोकार्पण का आयोजन गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृन्दावन में धूमधाम से हुआ।
समारोह की अध्यक्षता पद्मश्री डॉ. रवींद्र कुमार (पूर्व कुलपति, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ) ने की। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राजीव द्विवेदी (निदेशक, वृंदावन शोध संस्थान) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ साहित्यकार एवं ब्रज भाषा संस्कृति विशेषज्ञ डॉ. उमेश चंद शर्मा तथा वरिष्ठ साहित्यकार सुधा गोयल मंचासीन रहे।
42 साहित्यकारों का हुआ सम्मान
समारोह में देशभर से चुने गए 42 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। भरतपुर से वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र “निर्मल” को श्री शिवनारायण रावत स्मृति साहित्य भूषण सम्मान 2024 से नवाजा गया। उन्हें सम्मान पत्र, पटका, प्रतीक चिह्न और पुस्तकें भेंट की गईं। सम्मान की नकद राशि श्रीमती रिचा “अंजुम” रावत द्वारा प्रदान की गई।
कवि सम्मेलन में बटोरीं तालियाँ
समारोह के द्वितीय सत्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान नरेंद्र निर्मल ने अपनी कविता —
“हिंदी लिखकर बोलो हिंदी भाषा हिंदुस्तान की,
गौरव गाथा लिखती आई है अपने सम्मान की”
का सस्वर पाठ किया, जिसे सुनकर सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
‘स्पीकर महिलाओं को देखते हैं…’ | डोटासरा के बयान से बवाल, गहलोत बोले- बड़ा क्राइम हुआ है
भुगतान रोको, आंदोलन झेलो | दवा विक्रेताओं का ‘काली पट्टी आंदोलन’ 15 से 17 सितम्बर तक
PNB को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार | ‘नीलामी के बाद कर लिया समझौता, ये कैसी मिलीभगत है?’
जयपुर आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर | अब बदलेंगे दो बड़े रेलवे स्टेशनों के नाम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
