भरतपुर के व्यापारियों का गुस्सा फूटा | फ्लाईओवर से रोज़गार संकट और यूडी टैक्स की लूट पर महासंघ का बड़ा ऐलान

भरतपुर 

भरतपुर जिला व्यापार महासंघ (Bharatpur jila vyapar mahasangh) की जिला स्तरीय बैठक रविवार को आदित्य रिसोर्ट, घना रोड पर हंगामेदार माहौल में हुई। गणपति वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुई मीटिंग का संचालन प्रवक्ता विपुल शर्मा ने किया, जबकि मंच पर जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता, जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल और जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज मौजूद रहे।

सपनों की भर्ती ध्वस्त | हाईकोर्ट ने रद्द की 859 पदों की SI भर्ती | अदालत ने बताई ये ख़ास वजह

जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने स्वागत भाषण में साफ शब्दों में कहा कि भरतपुर का व्यापारी विकास का विरोधी नहीं है, लेकिन विकास के नाम पर रोज़ी-रोटी छीनने की कीमत कोई नहीं चुकाएगा। उन्होंने हीरादास-कुम्हेर गेट और काली बगीची-हीरादास फ्लाईओवर निर्माण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से सैकड़ों दुकानदार सड़क पर आ जाएंगे और उनका रोजगार खत्म हो जाएगा। इस पर उपस्थित व्यापारियों ने एकजुट होकर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

बैंकिंग घोटाले का मास्टरमाइंड दबोचा | यूपी पुलिस ने गया से PNB मैनेजर को पकड़ा, 1.75 करोड़ की फर्जी निकासी

बैठक में कामां से कैलाश लोहिया, नदबई से सुभाष जिंदल, बयाना से पवन गोयल, भुसावर से ऋषि, उच्चैन से अशोक रूपैया सहित कई तहसीलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएँ रखीं। सभी ने व्यापारी एकजुटता पर जोर देते हुए प्रशासन को अल्टीमेटम देने का समर्थन किया।

जिला महामंत्री नरेन्द्र गोयल ने ऑनलाइन व्यापार की मार पर चिंता जताते हुए कहा कि देशभर का व्यापारी मंदी झेल रहा है और सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। वहीं साईबर सेल के डीवाईएसपी अनिल जसोरिया ने बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड पर चेतावनी दी और 1930 नंबर पर तुरंत शिकायत दर्ज कराने की अपील की।

सागर बजाज ने यूडी टैक्स को सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए निगम और वसूली कंपनी की मिलीभगत से हो रही अवैध वसूली उजागर की। उन्होंने साफ कहा कि अगर ये खामियां दूर नहीं की गईं तो व्यापार महासंघ सड़क पर आंदोलन करेगा। इस मुद्दे पर पहले ही मुख्यमंत्री, यूडीएच मंत्री और जिला प्रशासन को शिकायत दी जा चुकी है।

बैठक में कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज ने त्रिवार्षिक लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया। अंत में सहभोज के साथ बैठक का समापन हुआ।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

बैंकिंग घोटाले का मास्टरमाइंड दबोचा | यूपी पुलिस ने गया से PNB मैनेजर को पकड़ा, 1.75 करोड़ की फर्जी निकासी

सपनों की भर्ती ध्वस्त | हाईकोर्ट ने रद्द की 859 पदों की SI भर्ती | अदालत ने बताई ये ख़ास वजह

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम का कड़ा कदम | हाईकोर्ट के 14 जज बदले, देखें लिस्ट | कई राज्यों में हलचल

कार बाजार पर संकट के बादल | GST कट की आस में ग्राहकों ने रोकी खरीद, डीलर्स को भारी नुकसान का डर

Loan News: पहली बार लोन लेने वालों के लिए खुला बड़ा राज़ | अब सिर्फ CIBIL स्कोर से नहीं रुकेगा आपका सपना

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें