उदयपुर
उदयपुर की कोड़ीयात रोड के पास स्थित ‘होटल गणेश’ में देर रात पुलिस ने छापा मारा — नज़ारा ऐसा था जैसे फिल्मी सीन चल रहा हो। तेज़ म्यूज़िक, शराब, नशा और लड़के-लड़कियों की भीड़… लेकिन यह रेव पार्टी नहीं, कानून की नजर में एक संगठित देह व्यापार का अड्डा था।
शनिवार देर रात डीएसपी सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ‘होटल गणेश’ पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक होटल में रेव पार्टी की आड़ में देह व्यापार और नशीले पदार्थों का कारोबार चल रहा था। पुलिस की दबिश से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस ने 11 युवतियों और 39 पुरुषों को मौके से पकड़ा है। सभी से पूछताछ की जा रही है और होटल के दस्तावेज़, सीसीटीवी फुटेज और मौजूद शराब व अन्य संदिग्ध सामानों की जांच की जा रही है।
डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि अधिकतर युवक-युवतियां उदयपुर के बाहर से आए पर्यटक हैं, जिनके पहचान पत्र और मोबाइल डिवाइसेज की जांच जारी है। पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें, ड्रग्स के पैकेट और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
क्या कहा पुलिस ने:
“हमें पक्की सूचना मिली थी कि होटल में रेव पार्टी की आड़ में अनैतिक गतिविधियाँ चल रही हैं। हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए 50 से ज्यादा युवक-युवतियों को पकड़ा है। सभी से गहन पूछताछ की जा रही है। होटल प्रबंधन की भूमिका भी संदिग्ध है।” — डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़
पूरी जांच के बाद पुलिस जल्द इस पूरे गिरोह के नेटवर्क, आयोजकों और होटल मालिक की भूमिका का खुलासा कर सकती है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हद है भाई… बैंक है या बंधक केंद्र! | किस्त नहीं चुकाई तो बैंक ने पत्नी को ही बंधक बना लिया
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें