NEP 2020: नीति से परिवर्तन की ओर बढ़ा राजस्थान | ABRSM उच्च शिक्षा की कार्यशाला में प्रो. गजेन्द्र पाल सिंह ने खोले नई शिक्षा नीति के विविध आयाम

जयपुर 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “नीति से परिवर्तन तक” विषय पर राजकीय महाविद्यालय जयपुर इकाई (ABRSM उच्च शिक्षा, राजस्थान) द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन राजस्थान विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षा नीति समन्वयक प्रो. गजेन्द्र पाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

निर्बाध सेवा एक, नियुक्ति तिथि दो | 14 साल से पेंशन के लिए भटक रहे राजस्थान के समायोजित शिक्षाकर्मी, कोर्ट के फैसले भी पड़े हल्के

कार्यशाला की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. गजेन्द्र पाल सिंह ने पावर पॉइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विविध आयामों — जैसे बैचलर व ऑनर्स कार्यक्रम, क्रेडिट सिस्टम, पाठ्यक्रम की लचीलापन, सतत मूल्यांकन व परीक्षा प्रणाली — पर गहन प्रकाश डाला।

उन्होंने भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों, ज्ञान परंपरा और 21वीं सदी में भारत के पुनर्निर्माण व राष्ट्रोत्थान में शिक्षा नीति की महत्वपूर्ण भूमिका रेखांकित की। उपस्थित श्रोताओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी उन्होंने स्पष्टता से किया।

प्राचार्य एवं विशेषज्ञों के विचार

राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. स्निग्धा शर्मा ने NEP को युगानुकूल और विद्यार्थी हितकारी बताया।
प्रो. पी. एल. गुप्ता ने शिक्षा व्यवस्था की पुरानी चुनौतियों को नई नीति के माध्यम से समाप्त करने की दिशा में यह एक क्रांतिकारी पहल बताया।
प्रो. ओमप्रकाश पारीक ने विषय प्रवर्तन में नीति के मूल उद्देश्यों और लक्ष्यबोध को स्पष्ट किया।

सक्रिय सहभागिता और आयोजन की गरिमा

मंच संचालन का उत्तरदायित्व डॉ. ललिता शर्मा ने निभाया, वहीं कार्यशाला के सफल आयोजन पर ABRSM स्थानीय इकाई की सह सचिव डॉ. रजनी मीणा ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यशाला में प्रो. रणजीत सिंह राठौड़, प्रो. जयदीप सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

निर्बाध सेवा एक, नियुक्ति तिथि दो | 14 साल से पेंशन के लिए भटक रहे राजस्थान के समायोजित शिक्षाकर्मी, कोर्ट के फैसले भी पड़े हल्के

बैंक नहीं, ‘कर्ज का कारखाना’ था ये! फर्जी ज़मीन, झूठे दस्तावेज़ों से 41 किसानों के नाम पर करोड़ों का घोटाला, PNB के पूर्व मैनेजर समेत 5 को सजा

न इलाज मिल रहा, न भुगतान | हरियाणा में आयुष्मान योजना ICU में, 7 अगस्त से अस्पताल सेवाएं रोकने की चेतावनी

कोर्ट ने इंसाफ दे दिया, पर सिस्टम ने रिकॉर्ड पर चढ़ाने की कीमत रख दी 50 हजार! | ACB की कार्रवाई में 35 हजार लेते दबोचे गए SDM ऑफिस के कर्मचारी

हद है भाई… बैंक है या बंधक केंद्र! | किस्त नहीं चुकाई तो बैंक ने पत्नी को ही बंधक बना लिया

बैंकों में हर शनिवार को छुट्टी? | सरकार ने संसद में खोले 5 डे वर्किंग प्लान के पत्ते, जानिए क्या बदलने वाला है

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें