6,210 करोड़ के लोन में हेराफेरी, सरकरी बैंक का पूर्व सीएमडी गिरफ्तार | चार्टर्ड अकाउंटेंट भी ईडी की पकड़ में

नई दिल्ली 

सरकारी बैंकिंग सिस्टम में एक और बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक (UCO Bank) के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) सुबोध कुमार गोयल को 6,210 करोड़ रुपये के लोन घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है। इस घोटाले में सीएमडी के साथ-साथ एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) अनंत कुमार अग्रवाल को भी हिरासत में लिया गया है, जो कथित तौर पर गोयल के कालेधन को फर्जी कंपनियों के जरिए घुमाने और मनी लॉन्ड्रिंग करने में शामिल था।

ईडी के मुताबिक, सुबोध गोयल पर आरोप है कि उन्होंने कास्ट स्टील एंड पावर लिमिटेड (CSPL) समेत कई कंपनियों को दिए गए 6,210.72 करोड़ रुपये के लोन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की। जांच में खुलासा हुआ है कि इस रकम को फर्जी कंपनियों के नाम पर डायवर्ट किया गया और शेयर बाजार में निवेश कर कालेधन को सफेद करने की कोशिश की गई।

सूत्रों के अनुसार, यूको बैंक के पूर्व सीएमडी को दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया, जबकि आरोपी सीए अनंत अग्रवाल को ईडी की कोलकाता जोनल टीम ने 25 जून को पकड़ा। अदालत ने सीए अग्रवाल को 5 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेजा है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।

ईडी ने बताया कि सुबोध गोयल ने लोन मंजूर करने के बाद न केवल पैसे डायवर्ट किए, बल्कि लोन को साइलेंट दिखाकर हजम भी कर लिया। इसके बदले में उन्हें CSPL से मोटी रिश्वत मिली। यह रकम भी फर्जी कंपनियों और शेयर बाजार में निवेश के जरिए वैध दिखाने की साजिश रची गई।

जांच में यह भी सामने आया कि रिश्वत की रकम को छिपाने के लिए गोयल ने अचल संपत्तियां, लग्जरी आइटम और महंगे होटल बुकिंग जैसे साधनों का सहारा लिया। ईडी ने डमी कंपनियों के जरिए बेची गई संपत्तियों की भी पहचान कर ली है।

गौरतलब है, ईडी ने इसी मामले में पिछले साल दिसंबर में CSPL के मुख्य प्रवर्तक संजय सुरेका को गिरफ्तार किया था और उनकी तथा CSPL की करीब 510 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। यह पूरा घोटाला कोलकाता में अंजाम दिया गया था और केस की सुनवाई फिलहाल कोलकाता की स्पेशल कोर्ट में चल रही है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

लाखों कर्मचारियों के करियर पर हाईकोर्ट का तगड़ा फैसला | कहा-कोई कंपनी कर्मचारी को बंधक नहीं बना सकती, पढ़ें ‘ऐतिहासिक फैसला’

खराब CIBIL रेटिंग वाले बैंक कर्मचारी रहेंगे नौकरी से बाहर | मद्रास हाईकोर्ट ने SBI के नियुक्ति रद्द करने के फैसले को सही ठहराया; कहा – ऐसे लोग नियुक्ति के लायक नहीं

‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें