मथुरा
मथुरा में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा हाईवे थाना क्षेत्र के पुराने एआरटीओ कार्यालय कट पर हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार हरिचंद (52) और उनकी पत्नी ममता (50) को टक्कर मार दी।
सूचना मिलने पर एसपी सिटी राजीव कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को सड़क से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी।
मृतक हरिचंद, महावन थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी थे और राया स्थित दूध के चिलर प्लांट में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। उनके भतीजे सुनील चंद ने बताया कि रविवार को हरिचंद अपनी पत्नी ममता को दवा दिलाने के लिए गोवर्धन चौराहा स्थित डॉक्टर के पास ले जा रहे थे। ममता थायराइड और घुटनों की बीमारी से पीड़ित थीं।
परिजनों ने बताया कि हरिचंद का बड़ा बेटा मोहित होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर मथुरा में प्राइवेट नौकरी कर रहा है, जबकि छोटा बेटा रोहित और बेटी कुमकुम पढ़ाई कर रहे हैं।
मृतक के भतीजे योगेश ने बताया कि सुबह जब चाचा-चाची दवा लेने के लिए बाइक से जा रहे थे, तो उनसे रास्ते में मुलाकात हुई थी। हरिचंद ने हेलमेट पहन रखा था। हादसे में अज्ञात वाहन का पहिया दंपती के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे में हेलमेट भी पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की जांच के लिए हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
गोविंद देवजी मंदिर में अब खाटू श्याम जैसे दर्शन | भीड़ में बैठना-रुकना बंद, अब चलते-चलते होंगे दर्शन
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें