जयपुर
राजस्थान पुलिस को नया डीजीपी मिलने वाला है, लेकिन अब सबकी नजरें एक ही सवाल पर टिकी हैं — राजस्थान पुलिस की कमान किसे मिलेगी?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राज्य सरकार को तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेज दिया है। इस पैनल में राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण, और संजय अग्रवाल के नाम शामिल हैं।
अब बारी है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की, जो इन तीन नामों में से एक का चयन करके राजस्थान पुलिस के नए महानिदेशक की नियुक्ति करेंगे।
UPSC ने यह पैनल नियमों के अनुसार तैयार किया है, जिसमें अधिकारियों की वरिष्ठता, सेवा रिकॉर्ड, और राज्य व केंद्र में अनुभव को आधार बनाया गया है। इस समय कार्यवाहक DGP रवि प्रकाश मेहरड़ा 30 जून 2025 को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में नई नियुक्ति के आदेश इसी महीने के अंत से पहले जारी होने तय हैं।
फिलहाल पुलिस महकमे से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक एक ही चर्चा है —राजस्थान पुलिस की कमान अब किसके हाथ में होगी?
अगर नियुक्ति केवल वरिष्ठता के आधार पर नहीं होती, तो मुख्यमंत्री अपने विवेक से किसी अन्य अधिकारी को भी यह जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। यही कारण है कि फैसला जितना नजदीक है, सस्पेंस उतना ही गहरा होता जा रहा है।
क्या संजय अग्रवाल बनेंगे अगले DGP?
या वरिष्ठता के नाते राजीव शर्मा को मिलेगा मौका?
या फिर राजेश निर्वाण को मिलेगी अचानक से बढ़त?
राजस्थान की कानून-व्यवस्था की अगली कमान किसके हाथ में होगी, इसका जवाब अब जल्दी ही सामने आएगा।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
गोविंद देवजी मंदिर में अब खाटू श्याम जैसे दर्शन | भीड़ में बैठना-रुकना बंद, अब चलते-चलते होंगे दर्शन
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें