टोंक
टोंक (Tonk) शहर के फ्रेजर पुल स्थित बनास नदी (Banas river) में मंगलवार को खुशियों भरी पिकनिक अचानक मौत के मंजर में बदल गई। जयपुर (Jaipur) से ईद के बाद पिकनिक मनाने आए 11 दोस्तों में से 8 युवक नदी में डूबकर मौत के शिकार हो गए। हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार के बीच शवों को बाहर निकालना शुरू किया। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान और एएसपी बृजेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।
कैसे घटी यह दर्दनाक घटना?
जानकारी के मुताबिक जयपुर के घाटगेट और हसनपुरा इलाके के रहने वाले 11 युवक मंगलवार को टोंक पहुंचे थे।
ईदुलजुहा की खुशियां मनाने के बाद सभी दोस्तों ने बनास नदी में पिकनिक की योजना बनाई। तीन युवक किनारे खाना बनाने में जुट गए, जबकि 8 दोस्त नदी में नहाने उतर गए। बताया जा रहा है कि पानी गहरा होने का अंदाजा नहीं था, या फिर एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में हादसा बड़ा हो गया। कुछ ही पलों में सभी 8 युवक पानी में समा गए। किनारे मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिसके बाद वहां भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक अधिकतर को तैरना नहीं आता था। पुलिस फिलहाल घटना की पूरी जानकारी जुटा रही है।
ये हैं हादसे के शिकार युवक
- नौशाद (35), हसनपुरा
- कासिम, हसनपुरा
- फरहान, हसनपुरा
- रिजवान (26), घाटगेट
- नवाब खान (28), पानीपेच कच्ची बस्ती
- बल्लू, घाटगेट
- साजिद (20), पानीपेच कच्ची बस्ती
- नावेद (30), रामगंज बाजार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर गहरा शोक जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा —
“टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। जिला प्रशासन को त्वरित रेस्क्यू व राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!”
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
चुपचाप चली एक बड़ी फाइल… RPSC में हो गया ये बड़ा बदलाव
रिश्वत के लिफाफे में छुपी साजिश! | शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को फंसाने की कोशिश, सरकारी टीचर गिरफ्तार
राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी को मिला नया कुलगुरु, राज्यपाल हरीशचंद्र बागड़े ने जारी किए आदेश
‘मां बनना सज़ा नहीं’ | मातृत्व अवकाश पर वेतनमान रोकना असंवैधानिक: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
जयपुर-दिल्ली डबल डेकर सहित ये ट्रेनें इन आठ दिनों रहेंगी रद्द, जानिए वजह
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
