चित्तौड़गढ़
राजस्थान (Rajasthan) में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसका ताजा उदाहरण चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) के शंभूपुरा तहसील से सामने आया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने भू-रूपांतरण के बदले ₹95,000 की रिश्वत मांगने वाले रेवेन्यू इंस्पेक्टर के लिए पैसे लेते उसके दलाल को रंगे हाथों पकड़ लिया, जबकि असली खिलाड़ी – रेवेन्यू इंस्पेक्टर राजेश मीणा – ऐन वक्त पर फरार हो गया।
ब्यूरो को मिली थी पक्की शिकायत
ACB महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार, प्रतापगढ़ चौकी को शिकायत मिली थी कि ग्राम पंचायत शंभूपुरा में 2 आराजी भूमि के रूपांतरण के बदले ₹95 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत का सत्यापन कराया गया तो सामने आया कि रेवेन्यू इंस्पेक्टर राजेश मीणा खुद रिश्वत नहीं लेता, बल्कि इसके लिए दलाल दिनेश वैष्णव को आगे करता है।
40 हजार पहले, बाकी 55 हजार के लिए जाल बिछाया गया
शिकायतकर्ता से पहले 40 हजार रुपए वसूल लिए गए थे। शेष 55 हजार सोमवार को देने तय हुए। ACB की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह के नेतृत्व में जाल बिछाया और जैसे ही दलाल दिनेश वैष्णव ने ₹55,000 की रिश्वत ली, उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
रेवेन्यू इंस्पेक्टर भनक लगते ही फरार
ACB की योजना रेवेन्यू इंस्पेक्टर और उसके दलाल – दोनों को एक साथ पकड़ने की थी, लेकिन सूचना लीक हो गई। जैसे ही दलाल की गिरफ्तारी की भनक राजेश मीणा को लगी, वह मौका देखकर फरार हो गया। अब ACB उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकारी पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत, बैंक को हर गलती पड़ेगी भारी, जानिए क्यों…
ड्रेस कोड भूले, तमीज़ खोई—जज को ‘गुंडा’ कहने वाले वकील की अब जेल में लगेगी क्लास, वकालत पर भी खतरा
अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें