जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) में कुछ दिनों की राहत के बाद अब मौसम करवट लेने को तैयार है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ते ही एक बार फिर भीषण गर्मी अपना रंग दिखाने वाली है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 14 अप्रैल से राज्य में हीटवेव का अगला दौर शुरू हो सकता है, जो अगले कई दिनों तक लोगों को झुलसा सकता है।
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में रविवार से मौसम शुष्क रहेगा, और तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि 15 से 16 अप्रैल के बीच तापमान तेजी से चढ़ेगा, और सीमावर्ती इलाकों में पारा 46 डिग्री तक पहुंच सकता है।
किन जिलों में पड़ेगी सबसे ज्यादा मार?
- जैसलमेर: 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44–45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना।
- जोधपुर, बीकानेर, शेखावाटी: 15–16 अप्रैल को इन क्षेत्रों में हीटवेव और कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव के आसार।
- सीमावर्ती क्षेत्र: अधिकतम तापमान 45–46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
थोड़ी राहत, लेकिन कब?
17–18 अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ के हल्के प्रभाव के चलते पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश, मेघगर्जन और आंधी की संभावना जताई गई है। हालांकि यह प्रभाव बेहद सीमित होगा और गर्मी से राहत देने में सक्षम नहीं होगा।
मौसम विभाग की चेतावनी
हीटवेव के इस दौर में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। दिन के समय बेवजह घर से बाहर न निकलें, और भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
ड्रेस कोड भूले, तमीज़ खोई—जज को ‘गुंडा’ कहने वाले वकील की अब जेल में लगेगी क्लास, वकालत पर भी खतरा
अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें