जयपुर
विवार सुबह, जब एक परिवार श्रद्धा के साथ खाटू श्याम (Khatu Shyam)के दर्शन को निकला था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह सफर उनकी ज़िंदगी का आख़िरी सफर बन जाएगा। सुबह करीब 8 बजे जयपुर के जमवारामगढ़ में मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे (Manoharpur-Dausa National Highway) पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक हादसे में कार और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
इस हादसे ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जान ले ली। कार में सवार सभी लोग—अभिषेक वर्मा (33), उनकी पत्नी प्रियंसी (30), पिता सत्यप्रकाश (60), मां रामादेवी (55) और 6 महीने की मासूम बच्ची—मौके पर ही काल के गाल में समा गए। ये सभी उत्तर प्रदेश (UP) के लखनऊ (Lucknow) स्थित ठाकुरगंज की एक गली में रहते थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रेलर पलटकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला। ट्रेलर का चालक केबिन में बुरी तरह फंसा था, जिसे करीब एक घंटे की मेहनत के बाद निकाला गया और गंभीर हालत में नीम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रेलर के खलासी को मामूली चोटें आई हैं।
इस हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। क्षण भर में सब कुछ खत्म हो गया। एक मासूम बच्ची, जिसने ठीक से दुनिया देखी भी नहीं थी, वह भी इस त्रासदी की शिकार बन गई। जो कार श्रद्धा के सफर पर निकली थी, वही उनकी आख़िरी यात्रा बन गई।
यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक पूरे परिवार के सपनों, रिश्तों और भावनाओं के बिखर जाने की कहानी है। सड़क हादसों की यह क्रूर सच्चाई हमें बार-बार झकझोरती है कि जीवन कितना अस्थिर और अनिश्चित है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
हिमाचल का लाल देश पर हुआ कुर्बान, LOC पर आतंकी मंसूबे कुचलते हुए शहीद हुए JCO कुलदीप चंद
ड्रेस कोड भूले, तमीज़ खोई—जज को ‘गुंडा’ कहने वाले वकील की अब जेल में लगेगी क्लास, वकालत पर भी खतरा
भारतीय रेलवे का बड़ा कदम: अब 12 पहियों वाले छोटे लेकिन ताकतवर इंजन से दौड़ेंगी ट्रेनें
अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें