मोबाइल बदला, साइन फर्जी… बैंक मैनेजर ने पद्मश्री जनक पलटा के खाते से उड़ाए लाखों, CBI की एंट्री से उड़े होश

इंदौर 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने बैंकिंग तंत्र की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पद्मश्री से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता जनक पलटा के खाते से ₹23.47 लाख की भारी भरकम रकम निकाल ली गई—वह भी फर्जी हस्ताक्षरों और मोबाइल नंबर बदलकर।

इस हाई-प्रोफाइल ठगी के पीछे कोई और नहीं बल्कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बिचौली मर्दाना शाखा का वरिष्ठ सहायक दिनेश डोंगरे निकला। सीबीआई ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।

कैसे दिया धोखे को अंजाम?
सीबीआई के मुताबिक, जनक पलटा द्वारा कराए गए स्पेशल टर्म डिपॉजिट (STDR) खाते से डोंगरे ने फर्जी दस्तखतों के जरिए 23.47 लाख रुपये निकाल लिए। इसके बाद उसने बैंक में दर्ज जनक पलटा का मोबाइल नंबर बदल दिया, ताकि ओटीपी उसके पास आएं और किसी को भनक तक न लगे।

जानकारी के अनुसार, करीब 10 लाख रुपये उसने पंकज जीनवाल नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किए, जिसे बाद में नकद रूप में निकाला गया। इस पूरे फर्जीवाड़े को इतने चुपचाप अंजाम दिया गया कि बैंक के नियमित सिस्टम में कोई गड़बड़ी दर्ज नहीं हुई।

बैंक ने पहले दबाया मामला
शिकायत मिलने के बाद बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहले आंतरिक जांच करवाई, लेकिन बदनामी के डर से मामला दबा दिया गया। हालांकि जब अधिक खातों की जांच में गड़बड़ी सामने आने लगी, तब मामले को गंभीरता से लेते हुए CBI को शिकायत दी गई।

CBI की प्रारंभिक जांच में मामला सही पाए जाने के बाद, डोंगरे के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो डोंगरे पर अन्य ग्राहकों के खातों में भी हेराफेरी करने का शक है, जिसे लेकर अब व्यापक जांच की जा रही है।

इस घटना ने न सिर्फ SBI के भीतर की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा किया है, बल्कि यह भी साबित किया है कि कैसे बैंक के अंदर ही बैठे कुछ अधिकारी आम ग्राहकों और यहां तक कि राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे गए व्यक्तियों को भी नहीं छोड़ते।

अब सबसे बड़ा सवाल – और कितने खातों से हुई हेराफेरी?
CBI की आगे की जांच से ही सामने आएगा कि यह सिर्फ एक मामला है या फिर एक बड़े घोटाले की शुरुआत। फिलहाल, बैंकिंग जगत में यह घटना एक चेतावनी है—क्योंकि जब सुरक्षा तंत्र के अंदर ही सेंध हो, तो भरोसे की नींव हिल जाती है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

कोर्ट में ही गूंजा खौफ: ‘तेरी फोटो पर भी माला चढ़वा देंगे’—ADJ कोर्ट में लोक अभियोजक को डबल मर्डर केस के आरोपी की धमकी | वकीलों ने किया रास्ता जाम, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

ड्रेस कोड भूले, तमीज़ खोई—जज को ‘गुंडा’ कहने वाले वकील की अब जेल में लगेगी क्लास, वकालत पर भी खतरा

HPU में बीएड, बीबीए और बीसीए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जारी हुआ परीक्षा शेड्यूल | इन डेट्स में होगी प्रवेश परीक्षा, हजारों सीटों पर होगा दाखिला

इंजीनियरों को भी मिलेगा प्रोफेशनल दर्जा: केंद्र सरकार लाएगी ‘प्रोफेशनल इंजीनियर्स बिल-2025’, IPEC काउंसिल का होगा गठन

भारतीय रेलवे का बड़ा कदम: अब 12 पहियों वाले छोटे लेकिन ताकतवर इंजन से दौड़ेंगी ट्रेनें

अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें