जयपुर
अगर आप भी आधुनिक सुविधाओं से लैस अपने सपनों का घर लेने की सोच रहे हैं तो तैयार हो जाइए — राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) बहुत जल्द एक बड़ी और बहुप्रतीक्षित आवासीय योजना लॉन्च करने जा रहा है, जो राज्यभर के हजारों परिवारों के लिए जीवन बदलने वाला अवसर बन सकती है।
बांके बिहारी मंदिर की गुल्लक से लाखों उड़ाए, बैंक अफसर रंगे हाथों गिरफ्तार — घर से बरामद हुए 8 लाख
राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 के तहत, अप्रैल और मई माह में जयपुर, उदयपुर, बाड़मेर, कोटा और हनुमानगढ़ में इन योजनाओं की शुरुआत होगी। खास बात यह है कि इन योजनाओं में ईडब्लूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी सभी वर्गों के लिए स्वतंत्र आवास और फ्लैट्स के विकल्प उपलब्ध होंगे।
इन आवासीय परिसरों में केवल घर ही नहीं बल्कि एक संपूर्ण जीवनशैली का अनुभव मिलेगा—हरित क्षेत्र, सामुदायिक भवन, समुचित पार्किंग, और जल संरक्षण जैसे सुविधाजनक एवं पर्यावरण के अनुकूल प्रावधान भी किए गए हैं।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बाद लॉटरी सिस्टम के माध्यम से फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने जानकारी दी कि “विकसित राजस्थान” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में आवासन मंडल पूरी ताकत से जुटा है। ये योजनाएं सिर्फ ईंट-पत्थर के मकान नहीं, बल्कि एक सुरक्षित, संतुलित और गुणवत्तापूर्ण जीवनशैली का वादा हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि सिर्फ बड़े शहर ही नहीं, बल्कि अटरू, गजनपुरा, नैनवा, लाखेरी और धौलपुर में भी आवासीय योजनाएं जल्द शुरू की जाएंगी। वहीं जैसलमेर और नीमराना के पास शाजहानपुर में भी योजनाओं की तैयारी अंतिम चरण में है।
प्रमुख आकर्षण
- सभी आय वर्गों के लिए विकल्प
- पारदर्शी लॉटरी प्रणाली
- आधुनिक सुविधाओं से युक्त परिसर
- हरित क्षेत्र व जल-संरक्षण के उपाय
- संपूर्ण जीवनशैली के लिए डिज़ाइन
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
बांके बिहारी मंदिर की गुल्लक से लाखों उड़ाए, बैंक अफसर रंगे हाथों गिरफ्तार — घर से बरामद हुए 8 लाख
राजस्थान में पार्षदों की बल्ले-बल्ले, बढ़ गए भत्ते | जानिए सरकार ने कितने बढ़ाए भत्ते
भारतीय रेलवे का बड़ा कदम: अब 12 पहियों वाले छोटे लेकिन ताकतवर इंजन से दौड़ेंगी ट्रेनें
हिमाचल में शिक्षा विभाग हुआ दो हिस्सों में विभाजित, सरकार ने बताए ये फायदे
अब डिग्री के लिए जरूरी होगा IKS, UGC का नया नियम छात्रों के लिए बड़ी शर्त
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
