कोटा
कोटा विश्वविद्यालय (Kota University) के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा इंडियन एकाउंटिंग एसोसिएशन, कोटा ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में “स्टॉक्ड अप ऑन नॉलेज, ए कॉमर्स क्विज” शीर्षक से एक राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जज बनने का सपना चकनाचूर! 366 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा, एक भी नहीं हुआ पास
विभागाध्यक्ष डॉ. मीनू माहेश्वरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का सिलेबस वाणिज्य विषय की नेट परीक्षा पर आधारित था। 45 मिनट की अवधि में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए, जिसमें 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ई-मेरेट सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। यह प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क थी।
इस प्रतियोगिता में राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मेघालय सहित विभिन्न राज्यों के 400 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया।
क्विज की संयोजक प्रज्ञा गौड़, नुपुर तिवारी और रूपाली रहीं। डॉ. मीनू माहेश्वरी ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विभाग द्वारा निरंतर आयोजित की जाती हैं, जिससे विद्यार्थियों को नेट परीक्षा की तैयारी में सहायता मिलती है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
जज बनने का सपना चकनाचूर! 366 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा, एक भी नहीं हुआ पास
PNB में यूनिवर्सिटी के बैंक खाते से 1.58 करोड़ का फर्जीवाड़ा, जांच में जुटी पुलिस
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें