दौसा
राजस्थान (Rajasthan) के दौसा (Dausa) जिले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। यह दुर्घटना दौसा शहर के बाइपास पर सुबह करीब 11 बजे हुई, जब महाकुंभ से घर लौट रही एक ईको कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार लोगों को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
सफर जो कभी खत्म नहीं होना था, वहीं थम गया…
इस कार में कुल छह लोग सवार थे, जो टोंक जिले के देवली कस्बे के रहने वाले थे। हादसे में पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों की पहचान मुकुट बिहारी (पुत्र किस्तूर चंद), उनकी पत्नी गुड्डी देवी, निधि (पत्नी राकेश सोनी), राकेश (पुत्र किशनलाल) और नफीस के रूप में हुई है। सभी मृतक टोंक जिले में देवली के रहने वाले थे।
घायलों में जयपुर निवासी दीपेश परवानी, ट्रक चालक धर्मवीर और मैकेनिक रामचरण शामिल हैं। दुर्घटना के बाद पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त कार के हिस्सों को काटकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला।
परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
जो परिवार खुशी-खुशी महाकुंभ से लौट रहे थे, वे नहीं जानते थे कि रास्ते में उनकी जिंदगी का सफर ही थम जाएगा। इस हादसे ने देवली कस्बे में शोक की लहर दौड़ा दी है। पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि संभवतः कार चालक को झपकी आने या ब्रेक फेल होने की वजह से यह दुर्घटना हुई।
गैस किट बनी अनहोनी का डर
दुर्घटनाग्रस्त कार में गैस किट लगी हुई थी, जिससे गैस रिसाव की आशंका बनी रही। इसी वजह से पुलिस ने तत्काल एहतियात बरतते हुए ट्रैफिक को कुछ देर के लिए रोक दिया और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें