Bharatpur News: बच्चों को सिखाया बाल अधिकारों का महत्व, नशे के दुष्प्रभावों से किया आगाह

भरतपुर 

बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, न्यू पुष्प वाटिका, भरतपुर में बच्चों को बाल संरक्षण और उनके अधिकारों को लेकर जागरूक किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके हक, सुरक्षा और मुसीबत के समय मदद लेने के सही तरीकों की जानकारी देना था।

सहायक निदेशक अमित अवस्थी ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा बच्चों को बाल संरक्षण, लैंगिक अपराधों से बचाव (पोक्सो एक्ट 2012) और मुसीबत में 1098 हेल्पलाइन पर मदद लेने की प्रक्रिया समझाई गई। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर शंकरदयाल ने बाल अधिकार और बाल संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बच्चों को पोक्सो एक्ट के तहत संरक्षण के उपायों और कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया।

चाइल्ड हेल्पलाइन केस वर्कर महेश शर्मा ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव समझाते हुए बताया कि नशा न सिर्फ व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उसके सामाजिक और आर्थिक जीवन को भी बर्बाद कर देता है। उन्होंने बच्चों से समाज में किसी भी संकटग्रस्त बच्चे की मदद के लिए 1098 हेल्पलाइन का उपयोग करने की अपील की।

इस अवसर पर आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र सिंह ने चाइल्ड हेल्पलाइन टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति यह पहल अत्यंत सराहनीय है। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई, भरतपुर से संरक्षण अधिकारी योगेश पाठक और विकास चतुर्वेदी ने भी अपने विचार रखे। साथ ही विद्यालय से ज्योति कौर, गोविन्द सिंह और संपूर्ण विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने 1098 हेल्पलाइन के महत्व को समझा और यह संकल्प लिया कि वे खुद को और दूसरों को किसी भी संकट से बचाने के लिए इस हेल्पलाइन की मदद लेंगे।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

रेलवे में रिश्वतखोरी का बड़ा खेल, हेल्थ इंस्पेक्टर ने मांगे थे 1 लाख, 75 हज़ार लेते ही CBI ने दबोचा

वेतन था सरकारी, शौक थे राजा-महाराजाओं जैसे! PWD के XEN के ठिकानों पर ACB का सबसे बड़ा छापा, 4 करोड़ की बेहिसाब दौलत का खुलासा जयपुर, उदयपुर, अजमेर और ब्यावर में मिले 16 भूखंड

शिक्षा का मंदिर या घोटालों की फैक्ट्री? राजस्थान की इस यूनिवर्सिटी ने चलाई डिग्रियों की दुकान, बेच डाली 4000 फर्जी PhD, 150 करोड़ से ज्यादा का घोटाला | UGC ने लगाया 5 साल का बैन

जो सिखाते थे नियम, वही निकले बेईमान! यूनिवर्सिटी कुलपति का घोटाला बेनकाब, राज्यपाल ने कर दिया सस्पेंड

बैंकिंग से जुड़े हैं तो यह खबर पढ़ना जरूरी; अब फ्रॉड से मिलेगी 100% सुरक्षा, RBI ने बनाया बुलेट प्रूफ प्लान | अप्रैल से कर रहा है ये बड़ा बदलाव

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें