भरतपुर
बीसीसीआई (BCCI) द्वारा गोवा में आयोजित हो रही अंडर-23 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भरतपुर जिले की प्रतिभावान राइट हैंड मिडल ऑर्ड बैट्समैन एवं ऑफ स्पिनर मनीषा कुंतल (Manisha Kuntal) का राजस्थान (Rajasthan) की टीम में चयन हुआ है।
जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघन तिवारी ने बताया कि राजस्थान की टीम के दो मैच हो चुके हैं अब बचे बाकी तीन मैंचों के लिए टीम में चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में आरसीए द्वारा आयोजित की गई अंडर-23 चैलेंजर ट्रॉफी में की गई बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर मनीषा कुंतल का चयन राजस्थान की टीम में हुआ है। मनीषा के चयन पर जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के कार्यालय पर मिठाइयां बांटी गई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी गई।
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, अजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी सदस्य नाहर सिंह, बीनू सिंह, राहुल लोहिया, पावन कौंतेय, उतम शर्मा, अमित सिंह, गिरीश बहनेरा, मंगल सिंह, राजकुमार जैन, अवदेश खटाना, रजत शर्मा रूपेन्द्र मोहन एवं वरिष्ठ खेल पत्रकार संजीव चिनिया आदि उपस्थित रहे।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कर्मचारियों के खिलाफ CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, राज्य सरकारों का हस्तक्षेप खत्म
अब पेरेंट्स की इजाजत के बिना बच्चों को नहीं मिलेगा सोशल मीडिया का एक्सेस | मिसयूज पर सख्ती
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें