नई दिल्ली
ग्यारह चरणों में होगी परीक्षा , दो मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
UGC NET 2021: की डेट घोषित कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने इसकी तारीखों का ऐलान किया। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) मई में यह परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए होगी।
शिक्षा मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन शेयर करते हुए कहा कि, ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की पात्रता के लिए 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई, 2021 को यूजीसी-नेट की परीक्षा आयोजित करेगी।’
शुल्क भुगतान की विंडो 3 मार्च तक खुलेगी
ऑनलाइन आवेदन भरना nta.ac.in या ugcnet.nta.nic.in पर शुरू हो गए हैं। आवेदन 2 मार्च तक भर सकते हैं। आवेदन शुल्क भुगतान के लिए विंडो 3 मार्च तक खुली रहेगी।

ये होगा Exam Pattern
यूजीसी नेट की परीक्षा में दो पेपर (पेपर- 1और 2) होते हैं जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होते हैं। उम्मीदवारों को तीन घंटे की एक ही अवधि में दोनों पेपर करने होंगे। पेपर 1 में 100 अंक जबकि पेपर 2 में 200 अंक होंगे। पहला पेपर समसामयिकी, टीचिंग और जनरल रिसर्च एप्टीट्यूड का होगा जबकि दूसरा पेपर संबंधित विषय का होगा। यानी अभ्यर्थी 84 विषयों में नेट की परीक्षा दे सकते हैं। सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे। परीक्षा का आयोजन सीबीटी विधि से किया जाएगा यानी यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। परीक्षा के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की वेबसाइट https://nta.ac.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
ऑनलाइन मोड पर रोज दो शिफ्ट्स में परीक्षा ली जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा 11 चरण में यानी मई माह के 11 दिन में होगी।

साल में दो बार होती है UGC-NET
UGC-NET हर साल दो बार होती है। 2020 में कोरोना वायरस के कारण, जून 2020 की परीक्षा में देरी से हुई। सभी विषयों को कवर करने के लिए सितंबर 2020 तक और नवंबर 2020 तक के लिए टाल दिया गया था। दिसंबर 2020 शेड्यूल को भी स्थगित करना पड़ा और अब यह परीक्षा मई 2021 में आयोजित करने की घोषणा की गई है। परीक्षा में बैठने वालों को योग्यता के आधार पर भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए सहायक प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप या दोनों के पद के लिए पात्र होंगे।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS