UGC NET 2021: की डेट घोषित कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने इसकी तारीखों का ऐलान किया। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) मई में यह परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए होगी।
शिक्षा मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन शेयर करते हुए कहा कि, ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की पात्रता के लिए 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई, 2021 को यूजीसी-नेट की परीक्षा आयोजित करेगी।’
शुल्क भुगतान की विंडो 3 मार्च तक खुलेगी
ऑनलाइन आवेदन भरना nta.ac.in या ugcnet.nta.nic.in पर शुरू हो गए हैं। आवेदन 2 मार्च तक भर सकते हैं। आवेदन शुल्क भुगतान के लिए विंडो 3 मार्च तक खुली रहेगी।