यह सॉफ्टवेयर कंपनी अगले तीन तिमाहियों में करेगी 900 कर्मचारियों की भर्ती

JOBS

बेंगलुरु बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज (Happiest Minds Technologies) अगले तीन तिमाही में कुल 900 कर्मचारियों की भर्ती की योजना बना रही है यह कंपनी पिछले कुछ समय से कर्मचारियों की कमी से जूझ रही है

11 साल पुरानी इस कंपनी में जून तिमाही में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर (Attrition) 14.7 फीसदी तक थी जून में कंपनी में कुल 3,538 कर्मचारी काम कर रहे थे, जबकि 310 कर्मचारियों ने जून तिमाही में ही नौकरी ज्वाइन की थी

इसके अलावा अन्य प्रमुख कंपनियों में मार्केट लीडर TCS में जून तिमाही में Attrition Rate सबसे कम 8.6 फीसदी था, मार्च तिमाही में यह आंकड़ा 7.2 फीसदी था वहीं इसके अलावा इंफोसिस (Infosys) में जून तिमाही में 13.9 फीसदी, मार्च तिमाही में 10.9 फीसदी, विप्रो (Wipro) में जून तिमाही में 15.5 फीसदी और मार्च तिमाही में 12 फीसदी, और अमेरिकी कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant), जिसके दो तिहाई से अधिक कर्मचारी भारत में हैं, उसमें Attrition Rate जून तिमाही में 31 फीसदी था

हैप्पीएस्ट माइंड्स प्रबंधन का कहना है कि कंपनी की योजना अगली तीन तिमाहियों में प्रत्येक तिमाही में 300 लोगों को जोड़ने की है 310 नए लोगों को शामिल करने के बाद जून तिमाही तक हमारा शुद्ध कर्मचारियों की संख्या 3,538 थी हमें उम्मीद है कि आने वाले तिमाहियों में भी इस गति को बनाए रखेंगे

प्रबंधन ने कहा कि अगली तीन तिमाहियों में प्रत्येक में हम 300 लोगों को जोड़ने के लिए तैयार हैं उम्मीद है कि सेल्स टीम भी इसका पालन करेगी

पिछले साल पब्लिक हुई थी कंपनी
हैप्पीस्ट माइंड्स (Happiest Minds), जो पिछले सितंबर में कोरोना वायरस की पहली लहर के बीच अपना IPO लेकर आई थी, अपनी प्राथमिक बिक्री के दौरान 151 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ था कंपनी ने तब से शेयर धारकों को 562 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?