ASO
उड़ीसा उच्च न्यायालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO) के 202 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी होते ही आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन orissahighcourt.nic.in पर ऑनलाइन मोड से किए जा सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि: 20 मार्च, 2021
पदों की संख्या – 202 पद
अनारक्षित – 105 (महिला 35)
एसईबीसी – 23 (महिला 8)
अनुसूचित जाति – 22 (महिला 07)
अनुसूची जनजाति – 52, महिला- 17
वेतन: 35,400 -/
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री या या समकक्ष। कंप्यूटर एप्लीकेशन में पर्याप्त ज्ञान।
आयु सीमा: 21 से 32 वर्ष
चयन प्रक्रिया: चयन प्रारंभिक परीक्षा / टेस्ट, लिखित परीक्षा, कंप्यूटर एप्लीकेशन टेस्ट और वाइवा-वॉयस टेस्ट के आधार पर।
आवेदन शुल्क: 500 / – (एससी / एसटी के लिए कोई शुल्क नहीं)
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS