परकोटावासियों को पट्टा मिलने में नहीं आएगा कोई व्यवधान: महापौर

भरतपुर

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

परकोटा नियमन संघर्ष समिति की चांदपोल गेट से गोवर्धन गेट क्षेत्र के परकोटा वासियों की आम सभा में मुख्य अतिथि नगर निगम भरतपुर के महापौर अभिजीत कुमार ने एक बार पुन: दोहराया कि परकोटावासियों को पट्टे सौंपे जाने में कोई व्यवधान नहीं आएगा।

महापौर ने कहा कि नियमन अभियान कामयाब होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जन आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु प्रदेश भर में पन्द्रह लाख पट्टे दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी अभियान में परकोटावासियों को भी पट्टे मिलने की पूरी उम्मीद है। सभा में  वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्रनाथ गुप्ता ने जनसमस्याओं के समाधान हेतु चार सूत्री फार्मूला पेश किया । सिमको के पूर्व प्रबन्धक आर. एन. तिवारी एडवोकेट ने कहा कि भरतपुरवासियों में जागरूकता बढ़ना शहर के विकास एवं समाधानों से दिशा में शुभ संकेत है। 

परकोटा निर्माण संघर्ष समिति के संस्थापक व  पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम इंद्रजीत भारद्वाज ने दोहराया कि वर्तमान में जारी नियमन संघर्ष किसी भी चुनौती का सामना करते हुए अंतिम परिणाम मिलने तक जारी रहेगा।

दिवंगत परकोटा वासियों के नाम भी सूचियों में जुड़ेंगे
पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम इंद्रजीत भारद्वाज ने बताया कि फिलहाल परकोटा क्षेत्र वासियों की गेटवार सूचियों का संशोधन किया जा रहा है। 2012 में निगम भरतपुर के द्वारा कराए गए सर्वे से वंचित दिवंगत हो चुके परकोटा वासियों के बारिशों के नाम संशोधित सूचियों में शामिल किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नियमन शिविरों हेतु निगम के 2012 के टोटल स्टेशन सर्वे को संशोधित कराने के साथ- साथ समस्त दस्तावेजी अग्रिम तैयारियां की  जा रही हैं। 

सभा के प्रारंभ में संघर्ष समिति के उप संयोजक राम चंदेला व संगठन मंत्री समंदर सिंह ठेकेदार ने माल्यार्पण एवं साफा बांधकर सभा में आमंत्रित पार्षद श्रीमती रेणु गौरावर, भूपेंद्र शर्मा, मुकेश कुमार, शैलेश पराशर के साथ चांदपोल मस्जिद के इमाम साहब, यदुनाथ सिंह दारापुरिया, समंदर सिंह, अबरार कुरेशी, सरदार बलजीतसिंह, भगवान सिंह, राजकुमार राजू गोपी कांत शर्मा मानसिंह सागर, श्रीकृष्णकश्यप, श्रीकांत दीक्षित, सरदार किशन सिंह और अनवर खान आदि लोगों का अभिनन्दन किया गया। संचालन जनकवि रेणुदीप ने किया। संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ ने आभार व्यक्त किया।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS