असिस्टेंट प्रोफेसर के 337 पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

अजमेर 

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए सहायक आचार्य के 337 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योग्यता और अन्य विवरणों के लिए आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021 अधिसूचना देखें।

आयोग सचिव हरजी लाल अटल ने बताया कि 22 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। भर्ती का सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा पैटर्न भी जारी किया गया है। परीक्षा में बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर में 180 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक सवाल 1 अंक का होगा। पेपर हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी रहेगा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?