RAS प्रारंभिक परीक्षा की डेट फिक्स, अब 27 अक्टूबर को एक ही दिन होगी

जयपुर 

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक परीक्षा) अब एक ही चरण में आयोजित की जाएगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इस  परीक्षा की नई डेट 27 अक्टूबर तय की है।

आयोग सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि 27 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी कर दिया जाएगा। प्रारम्भिक परीक्षा का पाठ्यक्रम आयोग द्वारा पूर्व में ही आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है।

6.50 लाख आवेदन मिले
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2021 के लिए आयोग को 6.50 लाख आवेदन मिले हैं।
कुल 988 पदों में राज्य सेवा में 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पदों पर भर्ती होनी है। आपको बता दें कि आयोग ने पूर्व में यह परीक्षा 27 व 28 अक्टूबर को होने के आदेश जारी किए थे। उस समय भी आयोग ने अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदन-पत्रों की संख्या के आधार पर परीक्षा चरणों का निर्धारण किए जाने की बात कही।

आयोग ने RAS-RTS 2021-22 का विज्ञापन 20 जुलाई को जारी किया गया था। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। बाद में नई तिथि घोषित की गई थी। 4 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए थे। 2 सितंबर तक भरे गए।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट का सिलेक्शन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?