RAS-2021 की एग्जाम डेट घोषित

अजमेर 

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने  राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त (RAS) प्रतियोगी परीक्षा 2021 (प्रारम्भिक) की एग्जाम डेट घोषित कर दी है। परीक्षा 27 व 28 अक्टूबर को होगी।

आयोग सचिव शुभम चौधरी  की ओर से जारी आदेशों के अनुसार  लेक्चरर (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग ) की परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक आयोजित होगी। आयोग सचिव ने कहा है कि इन दोनों परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र घोषित किया जाएगा।

2 सितंबर तक लिए जाएंगे RAS-RTS के आवेदन आयोग ने RAS-RTS 2021-22 का विज्ञापन 20 जुलाई को जारी किया था। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया।

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS 

अब आयोग ने नई तिथि घोषित कर 4 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिए। आवेदन 2 सितंबर तक लिए जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट का सिलेक्शन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें। आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?