Rajasthan HC Exam 2021: सिविल जज भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, यहां देखें डिटेल

Rajasthan HC Exam 2021

राजस्थान हाईकोर्ट में सिविल जज के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर, 2021 को किया जाएगा अभ्यर्थी हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जारी परीक्षा शेड्यूल को देख सकते हैं

सिविल जज के कुल 120 रिक्त पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा परीक्षा सीबीटी मोड में होगी भर्तियों के लिए 30 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 31अगस्त निर्धारित की गई थी अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और फिर इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा

इसमें (Rajasthan Civil Judge Recruitment 2021) जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 49, ओबीसी कैटेगरी के लिए 24 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी ईडब्ल्यूएस के लिए 11 सीटें, एमबीसी कैटेगरी के लिए 5 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए 18 सीटें और एसटी कैटेगरी के लिए 13 सीटों पर भर्तियां होंगी वैकेंसी की पूरी डिटेल के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

यह मांगी गई थी योग्यता
सिविल जज भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थी का एलएलबी पास होना अनिवार्य है एलएलबी के फाइनल ईयर या अंतिम सेमेस्टर के अभ्यर्थी को भी इन पदों पर आवेदन की छूट दी गई थी वहीं आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी

जल्द ही जारी होगा एडमिट कार्ड
अभी  भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है संभावना  जताई जा रही है कि जल्द ही प्रवेश परीक्षा प्रवेश जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?