स्कूल लाइब्रेरियन के 750 पदों पर भर्ती की घोषणा, आवेदन प्रक्रिया भी शुरू

PSSSB School Librarian Recruitment 2021

स्कूल लाइब्रेरियन के 750 पदों पर भर्ती की घोषणा की गई हैइसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। पंजाब सबआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (PSSSB) ने स्कूल लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए पूरी भर्ती भर्ती प्रक्रिया को घोषित किया है। इसके अनुसार लाइब्रेरियन के पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अप्रेल, 2021 है। इसके लिए उम्मीदवारों को sssb.punjab.gov.in पर विजिट करना होगा।इस भर्ती के माध्यम से स्कूल लाइब्रेरियन के कुल 750 रिक्त पदों को भरा जाना है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि
26
अप्रेल, 2021
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 
29
अप्रेल, 2021
शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से 12वीं कक्षा (10+2) परीक्षा उत्तीर्णऔर  लाइब्रेरी साइंस में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स पास। उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी। एससी/ बीसी /ईएसएम/ दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।