NTPC में असिस्टेंट इंजीनियर व केमिस्ट के पदों पर भर्ती

NTPC

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने असिस्टेंट इंजीनिर और असिस्टेंट केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए। ntpc.co.in पर नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है। 24 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 तक ntpccareers.net पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद 230: इनमें से असिस्टेंट इंजीनियर (Electrical/Mechanical/ Electronics/ Instrumentation) के 200 पद और असिस्टेट केमिस्ट के 30 पद हैं।

आयु सीमा: 30 वर्ष (अधिकतम)

शैक्षिक योग्यता : असिस्टेंट इंजीनियर के लिए संबंधित ट्रेड में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 60 फीसदी अंकों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री।असिस्टेंट केमिस्ट के लिए 60% मार्क्स के साथ एमएससी या समकक्ष योग्यता।

वेतनमान: 30000 से 120000 रुपए तक।

NTPC AE Recruitment 2021 Notification

वेबसाइट  www.ntpccareers.net





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS