दिल्ली विश्वविद्यालय में 1145 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, ऑनलाइन करें आवेदन

NTA DU Recruitment 2021

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए 24 फरवरी को अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई। भर्ती विज्ञापन (सं.स्थापना/IV/290/2021 तिथि 23.02.2021) के अनुसार कुल 1145 नॉन-टीचिंग पदों आवेदन मांगे गए हैं। recruitment.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक 16 मार्च तक अपना फार्म ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

आवेदन के इच्छुक एनटीए भर्ती 2021 पोर्टल पर विजिट करने के बाद सम्बन्धित भर्ती विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एनटीए डीयू भर्ती 2021 पोर्टल ओपेन होगा, जहां होम पेज पर ही अप्लीकेशन से सम्बन्धित लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक डायरेक्ट लिंक से अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। उम्मीदवार को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद आवंटित अप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड को भरकर सबमिट कर सकते हैं।

पदों का विवरण 
मेडिकल ऑफिसर:15 पद
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट: 58 पद
टेक्निकल असिस्टेंट: 51 पद
लैब असिस्टेंट: 53 पद
असिस्टेंट: 80 पद
स्टेनोग्राफर : 77 पद
जूनियर असिस्टेंट: 236 पद 
लाइब्रेरी अटेंडेंट: 109 पद
लैब अटेंडेंट: 152 पद
इंजीनियरिंग अटेंडेंट (इलेक्ट्रिक खलासी, बेलदार): 52 पद
जूनियर वर्क असिस्टेंट (इंजीनियरिंग सर्विस – वायरमैन, मैसन, कारपेंटर, आदि): 35 पद
अन्य पदों और उनकी रिक्तियों का विवरण देखने के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS