बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. डी.पी जारोली ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं गुरुवार 6 मई से शुरू शुरू हो कर शनिवार 29 मई को खत्म होंगी। सेकेंडरी परीक्षाएं गुरुवार 06 मई से शुरू होकर मंगलवार 25 मई को समाप्त होंगी। सेकेंडरी व्यावसायिक और प्रवेशिका परीक्षाएं गुरुवार 06 मई से शुरू होकर 27 मई को समाप्त होगी। सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे के सत्र में होंगी।
2 thoughts on “6 मई से शुरू होंगी RBSE की 10वीं -12वीं की मुख्य परीक्षाएं, पूरा टाइम टेबल देखें यहां”
Comments are closed.