DSSSB
टीचर, क्लर्क, पटवारी और जूनियर सचिवालय जैसे 7,236 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए दिल्ली सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ये भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र 25 मई से उपलब्ध करा दिए जाएंगे। जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 24 जून है। इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की तारीख की घोषणा बाद में होगी। इन पदों के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
कुल खाली 7,236 पदों में से 6,886 शिक्षक पदों पर भर्तियां होंगी। जबकि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में 120 टीचिंग पद भरे जाएंगे। इसके अलावा दिल्ली नगर निगम में जूनियर सचिवालय के 278 पद, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड में प्रधान लिपिक के 12 और पटवारी के 10 पद भरे जाएंगे। वहीं, महिला एवं बाल विकास विभाग में काउंसलर के 50 पद भरे जाएंगे।शिक्षक भर्ती के बारे में अधिसूचना में कहा गया है कि टीचर के पदों पर संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत अध्यापक पांच वर्ष की अधिकतम अवधि तक ऊपरी आयु सीमा में एक बार की छूट के लिए पात्र होंगे।
योग्यता
हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
ये भी पढ़ें
- मुस्लिमों को खुश करने के लिए सरकार ने लिया ये फैसला, हिंदू त्योहारों की छुट्टियां घटाई, मुस्लिम की बढ़ाई | भाजपा बोली ये स्टेट बन गया अब ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ…’
- यूपी में सनसनीखेज घटना: पहले सोती हुई पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला, ससुर की हत्या की और फिर खुद को गोली से उड़ाया
- भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, पत्थरों से कुचला सिर | वोटिंग के बाद लौट रहा था घर
- लीगल ऑफिसर के 236 पदों के लिए निकली भर्ती, यहां जानिए आवेदन का पूरा प्रोसेस
- डीग में बवाल; उपद्रवियों ने गांव में घुसकर मचाया जमकर उत्पात, हनुमान मंदिर में मूर्तियों को खंडित किया | फायरिंग और पथराव में कई घायल
- मथुरा के MBBS स्टूडेंट का कानपुर में मर्डर, बेसमेंट में मिला खून से सना शव
- भरतपुर: पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को मिलेगा निशुल्क कंप्यूटर का ज्ञान
- वोट किसको दें; भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने जारी की ये अपील
- वोटिंग से एक दिन पहले सीएम अशोक गहलोत को याद आए सचिन पायलट, उठाया ये कदम | गुर्जर मतों के बिखरने की आशंका
- ‘श्रीकृष्ण के उपदेशों को अपनाना ही मानव का कर्तव्य’ | भरतपुर के सत्यनारायण मंदिर पर भागवत कथा
आवेदन शुरू होने की तारीख: 25 मई
आवेदन की आखिरी तारीख: 24 जून
फीस जमा करने आखिरी तारीख: 24 जून
फीस
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 100 रुपए
एससी/एसटी/दिव्यांग/महिलाएं- कोई फीस नहीं