असिस्टेंट प्रोफेसरर, लेक्चरर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन

My Jobs

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुनर्वास प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान ने असिस्टेंट प्रोफेसरर, लेक्चरर, क्लिनिकल असिस्टेंट और अन्य पदों की वेकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं आवेदक 05 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं

रिक्तियों विवरण
डायरेक्टर (कंसल्टेंट): 01 

असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल पी एंड आर) (कंसल्टेंट): 01 

असिस्टेंट प्रोफेसर (स्पीच पैथोलॉजी) (कंसल्टेंट): 01 पद

असिस्टेंट प्रोफेसर (क्लिनिकल सायकोलॉजी) (कंसल्टेंट): 01 

असिस्टेंट प्रोफेसर (स्पेशल एजुकेशन) (कंसल्टेंट): 01 

लेक्चरर(फिजियोथेरेपी) (कंसल्टेंट): 01 

लेक्चरर (ऑक्यूपेशनल थेरेपी) (कंसल्टेंट): 01

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (कंसल्टेंट): 01 

रिहैबिलिटेशन ऑफिसर (सोशल वर्कर और प्लेसमेंट) (कंसल्टेंट): 01 

प्रोस्थेटिस्ट एंड ऑर्थोटिस्ट (कंसल्टेंट): 01 

अकाउंटेंट (कंसल्टेंट): 01 

स्पेशल एजुकेट्र/ ओरिएंटेशन मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर (कंसल्टेंट): 02 

वोकेशनल इंस्ट्रक्टर (कंसल्टेंट): 01 

असिस्टेंट (कंसल्टेंट): 01 

क्लिनिकल असिस्टेंट (कंसल्टेंट): 02 

वर्कशॉप सुपरवाइजर- कम-स्टोर कीपर (कंसल्टेंट): 01

क्लर्क (कंसल्टेंट): 01

 

पात्रता मानदंड
डायरेक्टर (कंसल्टेंट): RCI/MCI द्वारा मान्यता प्राप्त रिहैबिलिटेशन फॉर पर्सन्स विद डिसेबिलिटीज के किसी भी क्षेत्र में 2 वर्षीय फुल टाइम पीजी डिप्लोमा/ डिग्री

असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल पी एंड आर) (कंसल्टेंट): एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) डिग्री / डिप्लोमा (पूर्णकालिक कोर्स) के साथ एमबीबीएस

असिस्टेंट प्रोफेसर (स्पीच पैथोलॉजी) (कंसल्टेंट): स्पीच एंड हियरिंग (RCB द्वारा मान्यता प्राप्त) में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री (PG).

असिस्टेंट (कंसल्टेंट): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर के ज्ञान के साथ स्नातक एवं प्रशासनिक कार्यों में न्यूनतम 5 वर्षों का अनुभव





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS