जयपुर
राजस्थान में अब ऑनलाइन उपस्थिति का वेरिफिकेशन करने के बाद ही शिक्षकों को वेतन मिल पाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नई व्यवस्था स्कूलों और कार्यालयों में कार्यरत सभी कार्मिकों पर लागू होगी। यह नई व्यवस्था 1 सितंबर से लागू की जाएगी।
आपको बता दें कि शिक्षा विभाग में कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था कर रखी है। इसके बाद भी कई कर्मचारी समय पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करवा रहे थे। इसे देखते हुए अब शिक्षा विभाग ने नई व्यवस्था बनाई है। यह नई व्यवस्था 1 सितंबर से लागू हो जाएगी।
अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब ऑनलाइन उपस्थिति का वेरिफिकेशन करने के बाद ही शिक्षकों को वेतन मिल पाएगा। नई व्यवस्था स्कूलों और कार्यालयों में कार्यरत सभी कार्मिकों पर लागू होगी। संबंधित अधिकारी दोपहर 2 बजे के बाद ऑनलाइन उपस्थिति की मॉनिटरिंग करेंगे।
ये अधिकारी प्रत्येक दिन शाम 5 बजे तक दैनिक ऑनलाइन उपस्थिति मॉड्यूल के जरिए शाला दर्पण पोर्टल पर शत-प्रतिशत उपस्थिति अंकन सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी कार्मिक की निर्धारित अवधि और समय सीमा में ऑनलाइन उपस्थिति किसी कारण से पोर्टल पर दर्ज नहीं हुई है तो इसमें सुधार का मौका भी दिया जाएगा।
छुट्टी भी ऑनलाइन ही मंजूर होगी
छुट्टी के लिए भी संबंधित कार्मिक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शाला दर्पण पोर्टल के स्टाफ विंडो से कार्मिक स्वयं के लॉगइन आईडी व पासवर्ड के जरिए अवकाश अवधि और अवकाश के प्रकार का चयन कर आवेदन कर सकेंगे। संबंधित अधिकारी आवेदन पर ऑनलाइन ही अप्रूवल देंगे।
32 सीडीईओ को मिला नोटिस
राज्य में 32 जिलों के 291 स्कूलों के स्टाफ ने 1 जुलाई से 13 जुलाई तक ऑनलाइन हाजरी नहीं लगाई थी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित जिले के सीडीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति मॉड्यूल में हाजिरी नहीं लगाने का कारण पूछा था। सूची में सिरोही जिले को छोड़कर बाकी सब जिलों के स्कूल शामिल थे। इसमें बीकानेर के 8 स्कूल, सबसे अधिक 25 स्कूल उदयपुर के और सबसे कम करौली के दो स्कूल शामिल थे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
- किसान, गाय और जैविक खेती | उदयपुर में संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने बताया — यही है भविष्य
- भरतपुर बैडमिंटन हॉल में चार दिन चला रोमांच, विजेता हुए सम्मानित
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में भगवान बिरसा मुण्डा जयंती पर निबंध प्रतियोगिता, परिणाम घोषित
- विश्वविद्यालय में ‘खजाने’ की लूट, कुलपति समेत शीर्ष अफसरों के खिलाफ FIR के आदेश, वसूली भी होगी
- ‘खाली बैठा स्टाफ, सूनी क्लासरूम…’ | राजस्थान में 312 स्कूलों का होगा विलय, शिक्षा मंत्री दिलावर ने किया बड़ा एलान
